घर में ऐसे बनाएं डार्क चॉकलेट कॉफी, जानिए बनाने की विधि

घर में ऐसे बनाएं डार्क चॉकलेट कॉफी, जानिए बनाने की विधि
X

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

200 ग्राम डार्क चॉकलेट, 2 कप दूध, 5 टी स्पून कॉफी, 2-3 टी स्पून शक्कर, 2 कप पानी

विधि :

-सबसे पहले पानी गर्म करें, जब इसमें उबाल आने लगे, तो डार्क चॉकलेट डालें।

- फिर इसमें कॉफी मिला दें।

- जब चॉकलेट पूरी तरह पिघल जाए, तो इसमें दूध डालें।

- अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।

- इसमें चीनी मिक्स करें।

-तैयार है डार्क हॉट चॉकलेट।

Next Story