पेट्रोल और डीजल के आज कैसे रहे भाव, जानें आपको मिली राहत या बढ़ गए दाम
देश में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव हुआ है या आज भी रेट कल के जैसे ही हैं? इस सवाल का जवाब यहां जान सकते हैं.
साल 2022 का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है और इस साल पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मोर्चे पर ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. मई के बाद से देश के कई प्रमुख महानगरों में भाव जस के तस हैं यानी सात महीनों में देश के पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. केवल कुछ शहरों में स्थानीय टैक्स, डीलर कमीशन के अलावा वैट आदि में बदलाव के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखी गई है.
देश के चार प्रमुख महानगरों में आज कितने हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
बंग्लुरूः पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
भोपालः पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
लखनऊः पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
अपने शहर के ताजा पेट्रोल-डीजल के रेट्स करें पता
सरकारी तेल कंपनियां अपने कस्टमर्स को शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को चेक करने की परमिशन केवल SMS के सहारे देती हैं. अगर आप अपने शहर का पेट्रोल-डीजल रेट चेक करना चाहते हैं तो SMS के जरिये चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें. इसके बाद आपको कंपनी उस शहर के नए प्राइस मैसेज के जरिये मोबाइल नंबर पर भेज देगी.