सावन के अंतिम सोमवार को शहर मंे निकली विशाल कावड़ यात्रा

सावन के अंतिम सोमवार को शहर मंे निकली विशाल कावड़ यात्रा
X


चित्तौड़गढ़। सावन माह के अंतिम सोमवार को शहर में भव्य और विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें पारम्परिक वेशभूषण में महिला, पुरूष और बच्चों ने बढचढ कर उत्साह से भाग लिया। चंदेरिया के सुदर्शन मित्र मंडल के तत्वाधान में शहर के पाडन पोल स्थित झरने से ऋण मुक्तेश्वर महादेव चंदेरिया तक कावड़ यात्रा निकाली गई। ऋण मुक्तेश्वर कावड़ यात्रा में शामिल सैकड़ो महिलाएं व पुरुष दुर्ग के गौमुख कुंड से गिरने वाले झरने से कावड़ों में जल भरकर भगवान शिव का जय घोष करते हुए पारंपरिक वेशभूषा में नंगे पैर ऋण मुक्तेश्वर महादेव चंदेरिया के लिए रवाना हुए। यह कावड़ यात्रा शहर के मिठाई बाजार, गोल प्याउ चौराहा, कलेक्ट्रेट, कपासन चौराहा होते हुए शिव वाटिका के समीप दिवाकर नगर में स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां भगवान भोलेनाथ का सहस्त्रधारा जलाभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा में सबसे आगे बैंड बाजे व सजे धजे अश्वों पर धर्म ध्वजा लिए युवा बैठे हुए थे। इस भव्य कावड़ यात्रा का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान राधेश्याम सुखवाल, विजय चौधरी, शंकरलाल गुर्जर, बालकिशन शर्मा, मोतीलाल लोहार, शिव शंकर सहित कई धर्म प्रेमी मौजूद रहे़।
 

Next Story