शाहपुरा में डाक विभाग का वित्तीय समावेशन के लिए वृहद मेला आयोजित

शाहपुरा में डाक विभाग का वित्तीय समावेशन के लिए वृहद मेला आयोजित
X

 शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 

भारतीय डाक विभाग द्वारा वित्तीय समावेशन हेतु वृहद स्तर पर शाहपुरा उप डाकघर प्रांगण में 16 सितंबर को वृहद मेला आयोजित किया गया। मेले की अध्यक्षता गोविंद वैष्णव अधीक्षक डाकघर मंडल भीलवाड़ा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार मुख्य प्रबंधक आईपीपीबी शाखा नई दिल्ली थे। समारोह में बतौर अतिथियों में पार्षद राजेश सोलंकी, अशोक छीपा एवं देवीलाल रेगर उपस्थित रहे। अतिथियों का माल्यार्पण संदीप जैन निरीक्षक डाकघर शाहपुरा द्वारा किया गया। 

मेले में ग्राहकों को एक ही स्थान पर बचत बैंक खातों के अलावा सुकन्या समृद्धि खाते जीएजी पॉलिसी, आईपीपीबी खाते और एईपीएस एवं सीईएलसी की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। आधार में नाम, लिंग परिवर्तन और वर्तमान पता आज ऑनलाइन अपडेट किए गए। 0 से 10 वर्ष की बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते मात्र 250 रूपये मे खोले गए।  रुपया 299 व 399 में रुपया 10 लाख की बीमा की ग्रुप एक्सीडेंटल पॉलिसी जो 18 से 65 वर्ष की आयु के समस्त व्यक्तियों की खोली गई। मेला लगातार 15 अक्टूबर तक संचालित रहेगा। जिसमें 0 से 10 वर्ष की बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते मात्र 250 रूपये में खोले जाएंगे एवं 299,399 रूपये में 10 लाख रूपये बीमा की ग्रुप एक्सीडेंटल पॉलिसी जो 18 से 65 वर्ष की आयु के समस्त व्यक्तियों की खोली जा सकेगी।

 

Next Story