इमारत के बाहर खाड़ी कारों में भीषण आग, 1 झुलसा
मुंबई के अंधेरी इलाके में बुधवार को तड़के एक इमारत के बाहर खाड़ी कुछ कारों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक 45 वर्षीय शख्स बुरी तरह झुलस गया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की हालत गंभीर है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, अंधेरी (पूर्व) में महाकाली केव्स रोड पर ट्रांस रेजिडेंसी के सामने पर्किंग में खड़े वाहनों में देर रात करीब करीब ढाई बजे आग लग गयी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर 2 बजकर 45 मिनट पर काबू पाया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में फारूक सिद्दीकी (45) झुलस गया और तीन वाहन जलकर खाक हो गए। सिद्दीकी को पहले नगर निगम (बीएमसी) के ट्रॉमा केयर अस्पताल में ले जाया गया और फिर कस्तूरबा अस्पताल में शिफ्ट किया गया। पीड़ित 90 प्रतिशत तक जल गया है और हालत गंभीर है।