हिन्दू नववर्ष पर विशाल शोभायात्रा आज

हिन्दू नववर्ष पर विशाल शोभायात्रा आज
X


चित्तौड़गढ़। नववर्ष आयोजन समिति द्वारा सभी समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई। रवि विराणी ने बताया कि सभी समिति द्वारा जो कार्य निर्धारित किए गए थे उन कार्यों की समीक्षा कर उन सभी कार्यों पर चर्चा की गई, जिसमें आज सायं 4.00 बजे निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारी को लेकर समाज द्वारा जो सुझाव प्रेषित हुए हैं उन्हें भी समावेश करने पर चर्चा की गई। लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि नववर्ष को लेकर शहर में सर्व समाज में अति उत्साह है। सभी समाजजनों द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने नववर्ष को बड़े धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा नववर्ष के स्ट्रीकर का विमोचन किया गया, जिन्हें सभी युवा संगठनों द्वारा शहर के विभिन्न चैराहे पर वाहनों पर लगाकर नववर्ष का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस बीच शहर के प्रमुख चैराहों व मार्गाे को भगवा फर्रियों से सुसज्जित कर नववर्ष के आगमन एंव स्वागत की व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। आज हिन्दू वादी संगठनों द्वारा नगर के प्रमुख चैराहों एंव मार्गो पर आगंतुकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए काली मिर्च, मिश्री एंव नीम की कोपलों का प्रसाद वितरित किया जायेगा।
 

Next Story