मरीज की मौत पर बिहार को मानवाधिकार ने दिया नोटिस

मरीज की मौत पर बिहार को मानवाधिकार ने दिया नोटिस
X

नयी दिल्ली,   मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुंगेर जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में ऑक्सीजन की अनुपलब्धता के कारण एक मरीज
की मौत के मामले में बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस दिया है।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी से
चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।
आयोग ने इस मामले में मीडिया की खबरों के आधार पर कदम उठाते हुये यह नोटिस जारी किया। आयोग ने खबरों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि बिहार के मुंगेर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुपलब्धता के कारण एक हृदय रोगी की जान चली गयी। कथित तौर पर यह घटना 26 दिसंबर, 2023 को घटित हुई थी।
मानवाधिकार आयोग ने राज्य के अधिकारियों से इस मामले में मृतक के परिजनों को दिये गये मुआवजा आदि का ब्यौरा मांगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि इस त्रासदी के लिये जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ की क्या कार्रवाई की जा रही है?

Next Story