राजपूत समाज के सौ पदाधिकरियों का भाजपा एवं संघ से इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा विवाद

राजपूत समाज के सौ पदाधिकरियों का भाजपा एवं संघ से इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा विवाद
X

हरियाणा के करनाल में राजपूत समाज के सौ पदाधिकरियों ने सोमवार की शाम सेक्टर-8 स्थित राजपूत धर्मशाला में बैठक के बाद भाजपा एवं आएसएस के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया। इनमें संघ से इस्तीफ देने वालों की संख्या 38 हैं। जिनमें जिला संघ संचालकों के साथ ही खंड संघ संचालक भी हैं। कैथल में सम्राट मिहिरभोज की प्रतिमा के साथ गुर्जर शब्द लिखे जाने पर शुरू हुआ विवाद पूरे प्रदेश में विरोध का रूप ले चुका है।

सेक्टर-8 राजपूत धर्मशाला में राजपूत करणीसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल मकराना के साथ ही भाजपा युवा मोर्चा और भाजपा के जिला, खंड एवं मंडल स्तर और विभिन्न मोर्चा में शामिल राजपूत समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें राजपूत समाज के युवाओं के साथ ही कैथल में पुलिस की ओर से की गई बरबरता पर रोष जताया गया।

Next Story