खुदा की इबादत में सैकड़ो मुरिदों ने की नमाज अदा

खुदा की इबादत में सैकड़ो मुरिदों ने की नमाज अदा
X


चितौड़गढ़। ईद उल अजहा का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा आज हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गंभीरी नदी तट पर स्थित ईदगाह ईदगाह में शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी ने हजारों अकीदतमंदो को ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा कराई। इससे पूर्व रिमझिम बरसात की फुहारों के बीच मौलाना अब्दुल रशीद बरकाती ने ईद उल अजहा पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। नमाज के बाद शहर काजी ने देश और शहर में अमन शांति की दुआ मांगी। इस मौके पर ईदगाह के बाहर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अति पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा ने शहर काजी अब्दुल मुस्तफा को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उप अधीक्षक बुधराज टांक, शहर कोतवाल विक्रम सिंह, सदर थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह, महिला थानाधिकारी दलपत सिंह मय जाप्ता तैनात रहे। लगातार हो रही बरसात को देखते हुए ईद उल अजहा की नमाज गोल पर स्थित हजरत काजी चलफिर शाह दरगाह, कुंभा नगर मस्जिद, छिपा मोहल्ला मस्जिद, सिपाही मोहल्ला मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।
 

Next Story