पति-पत्नी निकले कोरोना संक्रमित
इंदौर। मालदीव घूमने गए शहर के पलासिया क्षेत्र निवासी दंपति अपने साथ कोरोना लेकर लौटे। राहत की बात यह है कि 38 वर्षीय पति कुछ दिन पहले होम आइसोलेशन पर स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 35 वर्षीय पत्नी का होम आइसोलेशन पर इलाज जारी है। परिवार के अन्य सदस्यों की जांच में कोई संक्रमित नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके स्वाब सैंपल लेकर नए वेरिएंट जे.एन. 1 की आशंका को देखते हुए भोपाल एम्स भेजे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगभग एक सप्ताह पहले यह मालदीव से लौटे थे। सर्दी-खांसी व बुखार के लक्षण होने व ठीक नहीं होने पर जांच कराई गई। जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। विभाग को सूचना मिलने पर इन्हें होम आइसोलेशन पर रखकर इलाज शुरू किया गया। पुरुष कुछ दिन पहले स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं महिला का इलाज निगरानी में जारी है। पिछले एक माह में यह तीसरा केस है। इसके पहले 21 अप्रैल में एक कोराना संक्रमित मरीज मिला था। इस वर्ष चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
जारी की विभाग ने एडवाइजरी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन व एडवाइजरी जारी की है। जिसे सभी मेडिकल कॉलेज, सीएमएचओ व क्षेत्रीय संचालकों को भेजा गया है। इसके अनुसार मरीज मिलने पर जिनोम सिक्वेंस के लिए सैंपल भेजा जरूरी है। फिलहाल चिंता की आवश्यकता नहीं है लेकिन अस्पतालों में उपकरणों, मानव संसाधनों, बिस्तर, आक्सीजन, दवा व संक्रमण रोकने की व्यवस्था देखी जाना आवश्यक है। आवश्यकता होने पर सैंपल व्यवस्था व जिला अस्पतालों या मेडिकल कॉलेजों में जांच भी शुरू करेंगे। वहीं निमोनिया आदि बीमारियों के मरीजों की निगरानी भी रखी जाएगी।