शादी के पांचवें दिन पति की कर दी हत्या
मऊ जिले के घोसी थानांतर्गत अमिला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के पांचवें दिन ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी दोनों को जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी गाँव के समीप पोखरे पर बीते 18 तारीख को संदिग्ध परिस्थिति में अमिला चौहानपुरा निवासी लवकुश चौहान का शव मिला था। क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्रा ने इस घटना का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी है।
सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा ने बताया कि बीते 18 फरवरी को शव मिलने के बाद पुलिस की तीन टीमें एसओजी, सर्विलांस व दोहरीघाट थाने की टीम घटना के अनावरण के लिये लगा दीं गई थीं।
पुलिस ने जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक लवकुश की पत्नी पायल अपने प्रेमी दिनेश यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी भीतरी थाना मुबारक़पुर, आजमगढ़ व उसके सहयोगी अभिषेक यादव पुत्र स्व. मनोज यादव निवासी सुम्भी थाना जहानागंज आजमगढ़ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
जानिए पूरी घटना
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि मृतक लवकुश की पत्नी पायल और दिनेश यादव एक दूसरे से प्यार करते थे।दोनों शादी भी करना चाहते थे। किन्तु पायल के परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ बीते तेरह फरवरी को पायल की शादी लवकुश से कर दिया।
अपनी इस शादी से वह संतुष्ट नही थी। पायल ने अपने पति लवकुश को मारने के लिये प्रेमी दिनेश के साथ फोन पर प्लान बनाया। बीते अठारह फरवरी की रात पायल ने अपने प्रेमी दिनेश यादव एवं उसके सहयोगी अभिषेक यादव को अपने घर बुलाया। पति घर मे पीछे बने कमरे में सोया था। पायल दरवाजा खोल कर अपने प्रेमी दिनेश व सहयोगी अभिषेक को अंदर ले गई। जहाँ सोये हुए पति का पत्नी पायल ने प्रेमी संग मिलकर गमछे से गला दबाकर मौत की नीद सुला दिया एवं घर के सामने पोखरे पर ले जाकर फेंक दिया। प्रेमी दिनेश व सहयोगी अभिषेक बाइक से फरार हो गए व पायल घर मे रुकी रही।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व गमछा आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। पुलिस ने पायल व उसके प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। एक अभियुक्त की तलाश की जा रही है।