पत्नी और प्रेमी की हत्या कर थाने पहुंचा पति

पत्नी और प्रेमी की हत्या कर थाने पहुंचा पति
X

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में निवाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव कैना में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया है। कुल्हाड़ी से पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। इस घटन से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

निवाड़ी थाने के ग्राम कैना निवासी रामगोपाल कुशवाहा 35 वर्ष सोमवार सुबह जब देवराखेरा रोड़ स्थित अपने खेत पर पहुंचा तो यहां पर उसकी पत्नी अनीता कुशवाहा 32 एवं घनश्याम रैकवार 35 वर्ष मौजूद था। पत्नी के साथ घनश्याम को देखकर रामगोपाल आग-बबूला हो गया और उसने खेत पर पड़ी कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद वह सीधे निवाड़ी थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। आरोपी से पूरी घटना सुनकर पुलिस भी परेशान हो उठी और सीधा मौके पर पहुंची। यहां पर पड़े दो शवों को देखकर लोग सकते में आ गए। बुरी तरह से क्षत-विछत शवों को देखने के बाद तत्काल ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रही है।

बेवफाई से था परेशान
लोगों की माने तो पति अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी मृतिका अनीता का मृतक घनश्याम से प्रेम-प्रसंग चलता था। इसे लेकर रामगोपाल परेशान था। पहले भी इस मामले को लेकर विवाद हो चुका था। सोमवार को जब खेत पर उसने दोनों को साथ देखा तो खुद पर काबू न कर सका और इस घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि इस मामले को लेकर अब तक किसी प्रकार की पुष्टी नहीं हो सकी है। घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकार पहुंच गए है।

Next Story