पत्नी से मिलने आए पति को ससुराल में दी तालिबानी सजा, अर्धनग्न कर पेड़ से बांध बेरहमी से पीटा
अटौरा । गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के गांव पूरे बालादीन का पुरवा मजरे कोरिहर मे मंगलवार शाम ससुराल पत्नी से मिलने आए युवक को पत्नी के परिजनों ने युवक को पेड़ से बांधकर मार पीट की। अमित कुमार निवासी लात खेड़ा थाना मौरावां अपने दोस्त पप्पू के साथ पत्नी से मिलने आया था।
गांव के बाहर से उसने पत्नी को फोन किया पर पत्नी ने मिलने आने से मना कर दिया, जिसके बाद अमित गुस्से मे ससुराल पहुंच गया और ससुराली जनों से उसका विवाद हो गया। ससुरालीजनों ने अमित व उसके दोस्त पप्पू को पकड़ लिया और अमित को पेड़ से बांधकर मारा पीटा। रात सूचना पर पहुंची पुलिस युवक छुड़ाने की जगह यह कह कर लौट गई कि अगर इसने कुछ कर लिया तो हमारे माथे आ जायेगा। रात भर युवक पेड़ से बंधा रहा।
सुबह सात बजे पुलिा दोबारा पहुंची और युवक को छुड़ाकर ससुरालीजनों के साथ थाने ले आई। दरअसल सात वर्ष पूर्व जगदीश ने अपनी बेटी प्रियंका का विवाह अमित कुमार पुत्र कालीदीन निवासी लतखेड़ा मौरांवा किया था। एक वर्ष साथ रहने के बाद दोनों में अनबन हो गई, जिसके बाद जगदीश ने अमित पर दहेज प्रथा का मुकदमा करवा दिया, जो इस समय न्यायलय मे विचाराधीन है।