सड़क हादसे में पति-पत्नी, दो बेटों समेत पांच की मौत

सड़क हादसे में पति-पत्नी, दो बेटों समेत पांच की मौत
X

शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में हाईवे पर हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। हरदोई-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी, दो बेटों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। एक साल की बच्ची को मामूली चोटें आई हैं। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे।  

 जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी रघुवीर (30), पत्नी ज्योति (25), बेटा कृष्णा (पांच), बेटा अभि (तीन), साली जूली (35), उसकी बेटी आराध्या (एक साल) के साथ हरदोई के थाना शाहबाद के दलेलनगर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जूली तिलहर थाना क्षेत्र के गांव सिउरा की रहने वाली थी। 

 शादी समारोह के बाद शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर सभी घर की ओर चल दिए थे। करीब 4:30 बजे सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव दिलावरपुर के पास हाईवे पर बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में रघुवीर, ज्योति, कृष्णा, अभि व जूली की मौके पर मौत हो गई थी। सभी के सिर पर गंभीर चोटें आई है। 

Next Story