इनोवा का हाइब्रिड मॉडल जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 20 किलो मीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज
टोयोटा, भारत के लिए अपना अगला बड़ा प्रोडक्ट तैयार कर रही है, जो कि इनोवा हाइक्रॉस होने वाली है जिसका डेब्यू 25 नवंबर को किया जाएगा. यह नई पीढ़ी की इनोवा मौजूदा क्रिस्टा की जगह लेगी क्योंकि यह एक हाइब्रिड लाइन-अप में आती है. जैसा कि पहले से ही जानकारी मिल रही है कि नई इनोवा हाइक्रॉस, HyRyder जैसे एक हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी, लेकिन साथ ही इसमें एक 2.0 लीटर का बड़ा और पॉवरफुल इंजन भी मिलेगा. नई इनोवा हाइक्रॉस में स्टैंडर्ड रूप में 2.0 लीटर पेट्रोल मिलेगा जबकि हाइब्रिड वर्जन ऊपर के वैरिएंट में मिलेगा.
20 केएमपीएल से ज्यादा का मिलेगा माइलेज
नई इनोवा हाइक्रॉस डीजल इंजन से छोड़कर अब हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ज्यादा माइलेज का रिजल्ट देगी. इसलिए, नई इनोवा हाइक्रॉस मौजूदा इनोवा पेट्रोल की तुलना में बहुत अधिक फ्यूल एफिशिएंट होगी, जिसमें हाइब्रिड वर्जन से 20 kmpl से अधिक का माइलेज मिलने की उम्मीद है, जो इसे सबसे एफिशिएंट एमपीवी में से एक बना देगा. खासकर इस आकार की कार के लिए क्योंकि यह मौजूदा इनोवा से भी बड़ी है.
होगी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट
हाइब्रिड वर्जन, इसकी एफिशिएंसी के कारण सबसे अच्छी बिक्री होने की उम्मीद की जा रही है, जबकि इसका मुख्य आकर्षण इसके एफिशिएंसी के साथ यूएसपी होगा. जैसा कि पहले बताया गया था कि नई इनोवा हाइक्रॉस पिछले इनोवा क्रिस्टा से एक बड़ा बदलाव है जिसे क्रिस्टा के साथ भी बेचा जाएगा. नई पीढ़ी के इनोवा हाइक्रॉस के साथ यह प्लेटफॉर्म नया है और यह मौजूदा इनोवा से अधिक फीचर्स के साथ यह बहुत ही शानदार है.
फीचर्स
नई पीढ़ी की इनोवा साइज में भी बड़ी है और उम्मीद की जा रही है कि यह एक बेहतर लक्ज़री कार होगी जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, कैप्टन सीट के साथ और भी कई अधिक प्रीमियम फीचर्स और आराम का खास ध्यान रखा गया है.
कब होगी लॉन्च
टोयोटा जल्द ही इस कार को अनवील करेगी जबकि अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में कीमतों का खुलासा किया जाएगा, जहां टोयोटा भाग ले रही है.