हुंडई ग्रैंड्योर सेडान कार से उठा पर्दा, सामने आये ये बेहतरीन फीचर्स

हुंडई ग्रैंड्योर सेडान कार से उठा पर्दा, सामने आये ये बेहतरीन फीचर्स
X

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी लग्जरी सेडान कार हुंडई ग्रैंड्योर के 2023 मॉडल को लॉन्च कर दिया है. भारत में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई की कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिक्री पॉपुलर हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड आई10 और हुंडई ग्रैंड विटारा की होती है. कंपनी ने हुंडई आई10 की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले सालाना 16% की ग्रोथ हासिल की है. तो वहीं हुंडई क्रेटा ने सितंबर 2022 में 2.2% की मंथली ग्रोथ के साथ 12866 यूनिट्स की बिक्री की है.

डिजाइन

इस कार को फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ पेश किया गया है. इस कार में शार्प लाइन और छिपी हुई LED टेललाइट के साथ अगले बंपर पर एक शानदार V-शेप डिजाइन दिया गया है. वहीं इस कार में डे टाइम रनिंग लाइट (DRL), के अलावा इस सेडान कार में किनारे पर आउटर साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs), 20-इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील के साथ नई टेललाइट और एक शार्क-फिन एंटीना भी दिया गया है.

इंजन

जानकारी के अनुसार, इस कार में 2.2-लीटर का R CRDi डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 200 PS की मैक्सिमम पावर और 440 Nm का पीक-टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. इसके साथ-साथ इस कार में हाइब्रिड इंजन भी देखने को मिल सकता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में मैन्युअल (MT) और ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स का भी विकल्प मिल सकता है.

फीचर्स

हुंडई ग्रैंड्योर कार के फीचर्स की बात करें तो, इस कार में 12.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्टिड 12.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें 5-सीटर केबिन साथ प्रीमियम डैशबोर्ड का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा एंबियंट लाइटिंग और कैपेसिटिव बटन के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के अलावा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जायेंगे.

कीमत

कंपनी के अनुसार दक्षिण कोरियाई बाजार में 2023 हुंडई ग्रैंड्योर कार की कथित तौर पर 60,000 से ज्यादा बुकिंग कंपनी को मिल चुकी है. उम्मीद की जा रही है भारत में इस कार की कीमत लगभग 20 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है.

Next Story