हुंडई लाने वाली हैं दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें कीमत और फीचर्स

हुंडई लाने वाली हैं दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें कीमत और फीचर्स
X

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इस साल दिवाली में एक नई इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारत में इस साल दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है. गौरतलब है कि अपनी लेटेस्ट तकनीक और शानदार फीचर्स के कारण हुंडई की कारें हमेशा से ही भारतीय बाजार में पसंद की जाती है। इसलिए आप इसकी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विचार कर सकते हैं।

1हुंडई कोना फेसलिफ्ट

अपकमिंग कारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना का आता है। कंपनी इसकी फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च करने वाली है। बैटरी पैक के लिए कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को दो पैक मिलने की उम्मीद है। इसका पहला पैक 64 kWh की पावर के साथ आता है, जो कि 204PS की पावर और 395Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

बैटरी रेंज की बात करें तो यह 484 किमी की रेंज देने में सक्षम है। जबकि दूसरा पैक 39.2 kWh की पावर के साथ आता है। यह 136PS की पावर के साथ 395Nm टॉर्क जनरेट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह 305 किमी तक की रेंज दे सकता है। फीचर्स लिस्ट में अपको इस कार में एक बोल्ड बम्पर, टॉप-माउंटेड एलईडी डीआरएल, नई एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

2.हुंडई आयोनिक 5

हुंडई अपनी नई Ioniq 5 को लॉन्च करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। इसकी महीने इसकी टेस्टिंग भी शुरू की जा चुकी है। कोना की ही तरह इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी दो बैटरी पैक विकल्प के तौर पर आएगी। इसमें पहला 2WD मॉडल है, वहीं, दूसरा AWD मॉडल है। 2WD मॉडल रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह मोटर 217hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरा AWD मॉडल दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 305hp की पावर और 605Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हुंडई आयोनिक-5 को e-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

साथ ही इसमें डिजाइन के तौर पर नए DRLs के साथ LED हेडलैंप, एक बड़े कंसोल के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडजस्टेबल सीटें और 20-इंच के खास डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

Next Story