मुझे भी दुख है… सांसदों के निलंबर पर ओम बिड़ला ने लिखा पत्र

मुझे भी दुख है… सांसदों के निलंबर पर ओम बिड़ला ने लिखा पत्र
X

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि संसद सुरक्षा उल्लंघन की गहन जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ने घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि समिति ने काम करना शुरू कर दिया है और रिपोर्ट जल्द ही सदन के साथ साझा की जाएगी.

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शनिवार को सभी सांसदों को एक पत्र लिखा है. पत्र में लोकसभा स्पीकर ने 13 दिसंबर की घटना पर दुख और चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि सांसदों द्वारा सुझाए गए सभी विषयों पर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई. संसद की सुरक्षा में सेंध के विषय की सघन जांच के लिए दो कमेटी बनी हैं, जो त्वरित जांच कर रिपोर्ट देंगी.

उन्होंने कहा कि एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी जो 13 नवंबर की घटना पर शीघ्र रिपोर्ट देगी. दूसरी उच्च स्तरीय कमेटी संसदीय परिसर में सुरक्षा के विभिन्न सुझाव देगी. स्पीकर ने अपने पत्र में लिखा है कि हाल में सांसदों के सदन से निलंबन और 13 दिसंबर की सुरक्षा चूक की घटना में कोई संबंध नहीं है. फिर भी कुछ सांसद और पार्टियां इनको एक साथ जोड़कर देख रही हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

नए संसद भवन में एंट्री के समय तय हुआ था ये नियम

स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को लिखे पत्र में कहा कि सांसदों का निलंबन सिर्फ उच्च संसदीय मर्यादाओं के अनुपालन के लिए हुआ है, उसका 13 दिसंबर की घटना से कोई वास्ता नहीं. नए संसद भवन में प्रवेश के समय सभी ने मिलकर तय किया था कि संसद के अंदर तख्तियां और प्लेकार्ड लेकर नहीं आएंगे, सदन के वेल में जाकर हंगामा नहीं करेंगे.

संसद में हंगामे से नाराज होती है जनता- ओम बिरला

उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान होने वाले हंगामे और इस तरह के आचरण से पूरे देश की जनता को नाराजगी होती है इसलिए हम इस बात पर भी एकमत थे कि नए संसद भवन में संसदीय मर्यादा और शालीनता के उच्चतम मानदंडों को स्थापित करेंगे. इसी संदर्भ में सदन की गरिमा और प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिए सदन को सांसदों के निलंबन का कठोर निर्णय लेना पड़ा है. इस निर्णय का मुझे भी दुख है, लेकिन सभी सांसदों से अपेक्षा भी है कि भविष्य में सभी सदस्य सदन की गरिमा को सर्वोपरि रखेंगे.

Next Story