“मैं नौजवान शाहपुरा हूँ”

“मैं नौजवान शाहपुरा हूँ”

मैं जिलों में नौजवान हूँ।
मैं दिलों में नौजवान हूँ।।
कण-कण में है बलिदान 
वीर मेवाड़ की मैं शान हूँ।।
मैं ज़िलों में नौजवान हूँ।
मैं दिलों में नौजवान हूँ।।
रग रग में देशभक्ति है,
जोश,उमंग,उत्साह हूँ।।
जो पूछते हो तो सुनो
शाहों का मैं शाह हूँ।।
नाम है मेरा शाहपुरा
और खुद्दार बेपनाह हूँ।।
अड़े तो निश्चित है रण 
वीरों का मैं कृपाण हूँ।
जो जी चाहे मांग लो 
मैं दान वीर महान हूँ।
इतिहास गवाह है,मैं 
भारत का राष्ट्रगान हूँ।
हज़ारों क़िस्से कहानियों 
की मैं अधूरी दास्तान हूँ।
फिर कभी सुनाऊँगा तुम्हें।
मैं विशद,वृहद् बखान हूँ।।
समझे कोई दिल से तो।
मुश्किल नहीं आसान हूँ।।
मैं ज़िलों में नौजवान हूँ।
मैं दिलों में नौजवान हूँ।।
                    सुनील शर्मा 
                           आरपीएस

Read MoreRead Less
Next Story