बूढ़ा नहीं हुआ हूं, अब भी कुछ लोगों को सीधा कर सकता हूं : शरद पवार

बूढ़ा नहीं हुआ हूं, अब भी कुछ लोगों को सीधा कर सकता हूं : शरद पवार
X

 

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह बूढ़े नहीं हुए हैं और उनमें अब भी ‘‘कुछ लोगों को सीधा'' करने की ताकत है. पुणे की हवेली तहसील के चारकोली में एक बैलगाड़ी दौड़ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवार ने यह बात कही.

शरद पवार ने कहा, ‘‘मुझे आपसे शिकायत है. आप सभी अपने भाषणों में इस बात पर जोर देते रहते हैं कि मैं 83 साल का हूं, मैं 84 साल का हूं. आपने क्या देखा है? मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं. मेरे पास कुछ लोगों को सीधा करने की ताकत है. आप चिंता न करें.''

इस साल दो जुलाई को अजित पवार और आठ विधायकों के एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा विभाजित हो गई थी. महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के तुरंत बाद अजित पवार ने कहा था कि उनके चाचा बूढ़े हो गए हैं और उन्हें अगली पीढ़ी के लिए पार्टी की कमान संभालने का रास्ता बनाना चाहिए.

Next Story