आज में जंहा हु वहाँ तक आप लोगो की वजह से हु- दिया कुमारी
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) राजसमन्द लोकसभा की जनता के साथ ही प्रदेश की जनता की वजह से में आज इस स्थान तक पहुंची वो सभी आप सभी की बदौलत ही है और आप यह मत समझना कि में जयपुर चली गयी तो राजसमन्द कम आउंगी बल्कि राजसमन्द तो मेरा दूसरा घर है ओर राजसमन्द सहित प्रदेश की जनता मेरा अपना परिवार है अब हमने प्रदेश में भाजपा की सरकार तो बना ली है उसके साथ ही अब हम सभी की जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है अब हम सभी का लक्ष्य 2024 लोकसभा का चुनाव है जो प्रदेश की सभी 25 सीटे जीत करके लोकसभा में राजस्थान का स्थान पहले की तरह पक्का करना है इसके साथ ही हम सभी को जनता के बीच मे जाकर के उन सभी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है जो उसका पात्र है और जनता के कार्य हम सभी को साथ मे रहकर के करवाने है । जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी के स्वागत कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं जे समक्ष उन्होंने कही इस कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके उप मुख्यमंत्री बनने के बाद राजसमन्द की जनता की उम्मीदें ओर बढ़ गयी है में आपकी तरफ से राजसमन्द की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हु की आप भले ही जयपुर बैठे हों लेकिन राजसमन्द वासियों के कार्य पहले के समान ही आप करेंगी । इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी सहित सभी ने भी संबोधित किया इससे पहले जिले के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी राजसमन्द भीलवाड़ा बॉर्डर पर उनका स्वागत किया गया । टपरिया खेड़ी चौराहे पर स्वागत के बाद जिला कार्यालय में स्वागत हुआ इसके बाद नाथद्वारा विधानसभा व कुम्भलगढ़ विधानसभा में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद चारभुजा नाथ के दर्शन किए गए । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ,जिला संगठन प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ,दीप्ति माहेश्वरी महामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, बंशी लाल खटीक जिला प्रमुख रतनी देवी जाट,राम लाल जाट मनोज पारीक दिग्विजय सिंह भाटी अशोक रांका मुकेश जोशी उदय लाल अहीर सुभाष पालीवाल मांगी लाल कुमावत मोहन कुमावत मधु प्रकाश लड़ा नर्बदा शंकर पालीवाल हितेश पालीवाल महिपाल सिंह राठौड़ सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे