मैं भाई भतीजे के कुर्ते सिलवाऊंगा और बहन बेटियों के गहने बनवाऊंगा ..... भजनों से गूंज उठा भक्तों रैला बाबा का दरबार मे

मैं भाई भतीजे के कुर्ते सिलवाऊंगा और बहन बेटियों के गहने बनवाऊंगा ..... भजनों से गूंज उठा भक्तों रैला बाबा का दरबार मे
X

भीलवाड़ा। श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी के तत्वावधान में श्री श्याम मंदिर काशीपुरी पर  बुधवार को एक भव्य विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ  जिसमें कोटा से आई श्वेता शर्मा एवं राहुल आशीष शर्मा अलवर से पधारकर श्याम प्रेमियों को भजनों से अपनी मनोकामना पूर्ण करने का माहौल को भक्तिमय बनाया। श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार  ने बताया कि सर्वप्रथम गणेश जी की वंदना से रात्रि 8:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें भीलवाड़ा के श्याम प्रेमी दर्शन आरती करके भजन संध्या का आनंद लिया श्वेता शर्मा, एवं राहुल आशीष शर्मा द्वारा बहुत ही सुंदर भजन गाये गए। 21 मार्च मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे महा आरती हुई। तत्पश्चायत महाप्रसाद जी का आयोजन भी श्याम मंदिर द्वारा रखा गया। जिसमें आने वाले सभी दर्शनार्थियों द्वारा महाप्रसादी ली गई।
समिति के राकेश काबरा ने बताया कि कि हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा का  फाल्गुन महोत्सव 2024 आज अपने शिखर पर था।  रेणु सोमानी, ललिता राठी, पूजा जैन, ममता गोयल, मंजू तम्बेली, दयावती शर्मा द्वारा श्वेता शर्मा का स्वागत किया गया तत्पश्चात गणेश वंदना से शुरू हुई भजन संध्या में श्वेता शर्मा द्वारा गणेश वंदनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सुंदर भजन " तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगी कीर्तन कराऊं ऐसा इतिहास बना दूंगी ........... "  एवं   आ गया हूं बाबा दुनियादारी सारी छोड़ के उस मोड़ पर........ " भजनों पर श्याम प्रेमी झूम उठे। तत्पश्चात राहुल आशीष शर्मा ने अपने भजनों का आगाज किया
 समिति के पंकज अग्रवाल ऐसा माना जाता है कि बाबा के दरबार में जो भी अपने मन की मनोकामना सच्चे दिल से लाता है उसे बाबा पूर्ण करते हैं।  भजन गायक राहुल आशीष शर्मा का स्वागत श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी के सदस्यों द्वारा किया सभी श्याम प्रेमी के लिए सुंदर भजनों की बरसात की गई। " सुन लो कन्हैया अरेजी हमारी मानो या मानो यह है अर्जी हमारी...." एवं " सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया...." सुंदर भजनों द्वारा  सभी श्याम प्रेमी झूम उठे।  भजन संध्या के पश्चात आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया समिति के सदस्य एडवोकेट दीपक मित्तल, विपिन अग्रवाल, विवेक गोयल, अभिषेक असावा  आदि का विशेष सहयोग रहा। तत्पश्चात मंदिर में छप्पन भोग लगाया गया। प्रभारी रमन अग्रवाल 
 ने बताया कि श्याम बाबा के फाल्गुन एकादशी भजन संध्या, महाआरती, महाप्रसादी का आयोजन श्याम बाबा मंदिर में किया गया। श्वेता शर्मा राहुल आशीष शर्मा द्वारा गाय के भजन द्वारा सभी श्याम प्रेमी अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भजनों द्वारा भगवान से प्रार्थना कर रहे थे। बहुत ही बढ़िया भक्ति में माहौल   बाबा के समक्ष बना भोग लगाया गया  एवं उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया
 महिला मंडल की रेनू सोमानी 
 ने बताया कि भीलवाड़ा की गायक कलाकार सीमा सोनी द्वारा बाबा के दरबार में फाल्गुनी द्वादशी पर  आज बाबा का कीर्तन गाए गए। जिसका सभी भक्तों ने बहुत ही आनंद लिया. एवं बाबा के दरबार में अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान से प्रार्थना करी। कैलाश प्रहलादका,   ओमप्रकाश शारदा, राकेश मानसिंहका,  हितेश अग्रवाल, बृजेश बंसल, पंकज शर्मा, राकेश शर्मा, हरिराम शर्मा, पुनीत, राघव, आकाश, सुरेंद्र, सोहन, शुभम, शिव, प्रकाश, कमलेश,  गोपी कृष्ण पाटोदिया, अक्षत माहेश्वरी  सहित कई कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

Next Story