केन्द्र की भाजपा सरकार में आपके सहयोग से भागीदार बन हर संभव विकास करवाऊंगी :- महिमा विश्वेश्वर सिंह मेवाड़
राजसमंद (राव दिलीप सिंह)राजसमंद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महिमा विश्वेश्वर सिंह मेवाड़ ने कस्बे में जन संपर्क किया। आईड़ाणा कस्बे वासियों ने परंपरागत वाद्य यंत्र व आतिश बाजी पटाखों के साथ भाजपा प्रत्याशी का स्वागत अभिनन्दन किया गया। भाजपा प्रत्याशी ने मां चावण्डा (खेड़ा देवी ) को नमन किया। महिलाओं ने चुंदड़ी ओढ़ा ,माला व उपरना पहना स्वागत अभिनन्दन किया। ग्रामीणों ने विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित अतिथीयो का भी स्वागत अभिनन्दन किया गया।
भाजपा प्रत्याशी मेवाड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भाजपा द्वारा लोकसभा प्रत्याशी बनाकर जनसेवा हेतु चुना गया है मैं केंद्र कि भाजपा सरकार में भागीदार बन जनता के हर संभव विकास कार्य को करवानें में पुर्ण कोशिश करूंगी। राजसमंद लोकसभा क्षैत्र कि आम जनता का सहयोग मिले ओर अपने यहां से भाजपा को भारी मतों से विजय दिलाएं। वहीं कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आईडाणा पंचायत वासी सदैव जागरूक रहकर प्रत्येक चुनाव में उम्मीद से भी अधिक मतदान भाजपा के पक्ष में कर साथ निभाया है । मेवाड़ राजघराने के सदस्य प्रथम बार राजसमंद क्षैत्र से प्रत्याशी बनाये गये है । हम सभी पर मेवाड़ के कर्ज को उतारने का यह सुनहरा अवसर है इस मोके को नहीं चुके । इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रतिनिधि माधव लाल चौधरी ,प्रधान प्रतिनिधि हजारी लाल गुर्जर,उप प्रधान सज्जनसिंह सोलंकी, भाजपा पुर्व जिला मंत्री एवं पुर्व संरपच राव खुमान सिंह, वल्लभनगर विधानसभा संयोजक राव करण सिंह , भाजपा विधायक सहसंयोजक हरि सिंह जोड़लिया, सेलागुडा संरपच गंगा सिंह , देवेन्द्र सिंह, आईडाणा संरपच ललीत कुमार ,सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह पुर्व संरपच सुरेन्द्र सिंह, नाहर सिंह, शम्भु सिंह, खुमान सिंह,नाथु सिंह ,तेज सिंह,घासी सिंह,मनोहर सिंह,मोती सिंह,चैन सिंह, माधु सिंह, रणजित सिंह, लक्ष्मण सिंह, पुर्व उप संरपच नाहर सिंह राठौड़,अभय सिंह ,रोड सिंह प्रताप सिंह ,मनोहर सिंह, नारायण सिंह ,कान सिंह ,हिम्मत सिंह,शम्भु सिंह, भवानी सिंह ,किशन सिंह , मोड़ सिंह, नाहर सिंह, जसवंत सिंह, भंवर सिंह,लाल सिंह ,सोहन लाल , अमरा राम, नाथु लाल आदी सैकड़ों कि संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । वहीं प्रातः सियाणा स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से जन सम्पर्क प्रारम्भ करते हुए जेतपुरा, सरदारगढ , पनोतिया , जौर ,महुडा,गलवा,ओलना खेड़ा, आगरिया ,घोसुण्डी, जिलोला, लिकी,साकरडा, खाखरमाला, सेलागुडा, विकावास सहित आईडाणा पंचायत मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया ।