चोरी व लूट के मामलों में कम रिकवरी पर आईजी ने जताई नाराजगी, दिये निर्देश

X
By - Bhilwara Halchal |25 May 2023 2:51 PM
भीलवाड़ा हलचल। अजमेर रेंज आईजी रूपिंद्रसिंह ने भीलवाड़ा में चोरी व लूट के मामलों में कम रिकवरी को गंभीरता से लेते हुये नाराजगी जाहिर की।
आईजी गुरुवार को यहां पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ले रहे थे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि संपत्ति संबंधित अपराध चोरी व लूट के मामलों में भीलवाड़ा पुलिस की रिकवरी काफी कम है, इसे बढ़ाया जाये और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जाये। उन्होंने भीलवाड़ा में ही फायरिंग के मामलों पर भी चिंता जाहिर करते हुये कहा कि ऐसे मामलों में बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी, सीओ सदर, मांडलगढ़ और गंगापुर सीओ सर्किल के अधिकारी मौजूद थे।
Next Story