boltBREAKING NEWS

आईजी ने ली क्राइम मीटिंग, बोले-आगामी त्योंहारों पर रहें सतर्क, बरते विशेष सावधानी

आईजी ने ली क्राइम मीटिंग, बोले-आगामी त्योंहारों पर रहें सतर्क, बरते विशेष सावधानी

 भीलवाड़ा बीएचएन। उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा सोमवार को भीलवाड़ा आये, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। 
एसपी ऑफिस सूत्रों के अनुसार, आईजी अजयपाल लांबा ने अधिकारियों के साथ भीलवाड़ा के लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम समीक्षा की। लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। आईजी ने आगामी त्योंहारों व चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा करते हुये कहा कि चुनावी साल के चलते पुलिस विशेष सावधानी बरतें। मीटिंग दोपहर दो बजे शुरु हुई, जो शाम सात बजे तक चली। इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, एएसपी विमलसिंह नेहरा, सीओ सिटी, सीओ सदर के साथ ही जिले के सीओ व एसएचओ मौजूद रहे।