कोटा में IIT-JEE के छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, अस्पताल में तोड़ा दम; हिरासत में कई संदिग्ध

कोटा । राजस्थान के कोटा में एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इंदिरा विहार इलाके में 17 वर्षीय आईआईटी-जेईई (IIT-JEE) के छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
पिटाई में गई छात्र की जान
पुलिस ने बताया कि मृतक पर कुछ युवकों ने लोहे की छड़ों और जंजीरों से हमला किया था। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों में कुछ कोचिंग के छात्र भी थे। मृतक पर हमला उस समय किया गया, जब वह सोमवार देर शाम एक चाय की दुकान पर खड़ा था।
सत्यवीर के रूप में हुई मृतक की पहचान
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सत्यवीर के रूप में हुई है, जो करीब दो साल से एक कोचिंग संस्थान में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि 11वीं कक्षा के छात्र सत्यवीर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यूपी के गोरखपुर में रहता है परिवार
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार वाले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निवासी है। उसके परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में रखा गया
