बीकानेर के भाजपा नेता और शराब व्यवसायी के घर आईटी छापा, करोड़ों की कर चोरी का हो सकता है खुलासा

बीकानेर के भाजपा नेता और शराब व्यवसायी के घर आईटी छापा, करोड़ों की कर चोरी का हो सकता है खुलासा
X

बीकानेर शहर के बड़े व्यापारी समूहों के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा है। जयपुर और दिल्ली से आई टीमों ने चायल बंधुओं के साथ-साथ झंवर ग्रुप, नाइन स्टार ग्रुप के जुगल राठी और दुग्गड ग्रुप में भी सर्च की कार्यवाही चल रही है। करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति और कर चोरी का खुलासा हो सकता है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी धनपत चायल एवं उनके भाइयों के ठिकानों पर सर्च चल रहा है। चायल शराब के व्यवसाय से जुड़े हैं। कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित निवास पर जयपुर और जोधपुर से 20 से अधिक वाहनों में आई आईटी विभाग की टीम जांच कर रही है। झंवर के अलावा नाइन स्टार ग्रुप के जुगल राठी और दुग्गड़ ग्रुप पर भी सर्च की कार्यवाही चल रही है। 

Next Story