अगर मैं मारता तो मर जाती’, जब ऐश्वर्या को थप्पड़ मारने पर बोले सलमान खान

अगर मैं मारता तो मर जाती’, जब ऐश्वर्या को थप्पड़ मारने पर बोले सलमान खान
X

बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 35 साल हो गए. सलमान खान ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं. हालांकि सलमान फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहे हैं. ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक सलमान कई हाई-प्रोफाइल रिलेशनशिप में रह चुके हैं. साल 1990 से 2000 तक सलमान ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ते में रहे. एक वक्त पर ये जोड़ी बॉलीवुड के सबसे हसीन कपल की लिस्ट में शामिल थी, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. ऐश्वर्या ने सलमान खान पर मारने का आरोप लगाया था.

दरअसल साल 2002 में ऐश्वर्या राय ने बॉम्बे टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने सलमान के साथ अपने ब्रेकअप पर बात की थी. ऐश्वर्या ने कहा था कि सलमान ने नशे की हालत में कई बार उन्हें मारा-पीटा है. अब सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने चौकाने वाला जवाब दिया है.

सलमान खान के फैन क्लब ने एनडी टीवी को दिए गए सलमान खान के एक इंटरव्यू का वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें सलमान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी महिला के ऊपर हाथ उठाया था. इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा ‘अब वो कह रही हैं तो मेरे पास क्या है कहने को, जाने दो. इसके बाद सलमान से पूछा क्या वो इसमें नहीं पड़ना चाहते? तो सलमान ने जवाब दिया कि एक बार एक रिपोर्टर ने मुझसे ये पूछा था. मैने कहा अगर मैं किसी को मारता हूं, तो जाहिर तौर पर लड़ाई हुई होगी, मुझे गुस्सा आएगा. अगर ऐसे में मैं उसे मारता तो, मुझे नहीं लगता कि वह पाती. ये सच नहीं है और मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों कहा गया था.’सलमान खान और ऐश्वर्या राय की नज़दीकियां साल 1998 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के साथ शुरू हुई थीं. इस फिल्म के साथ ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी इसके बाद एक और फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में एक साथ दिखाई दी थी. ये फिल्म दोनों के ब्रेकअप के बाद साल 2002 में रिलीज हुई थी. ब्रेकअप के बाद सलमान और ऐश्वर्या ने काफी समय तक एक दूसरे के बारे में कोई बात नहीं की थी.

Next Story