अगर राशन कार्ड में कोई सदस्य कम हुआ है तो तुरंत कराएं ई मित्र से संशोधन

अगर राशन कार्ड में कोई सदस्य कम हुआ है तो तुरंत कराएं ई मित्र से संशोधन
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) डीएसओ संदीप शर्मा ने बताया है कि खाद्य विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना में कतिपय राशनकार्डो में कुछ सदस्य, मुखिया निरस्त या हट चुके है। ऐसे राशनकार्डों में परिवार के सदस्यों द्वारा ई-मित्र से निर्धारित प्रक्रिया द्वारा नाम, यूनिट नहीं हटाये गये हैं जिससे इन राशन कार्डों में अंकित यूनिटों एवं पोर्टल पर अंकित यूनिटों में अन्तर प्रदर्शित हो रहा है। 

इस अन्तर के कारण खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित प्रत्येक यूनिट का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित होकर राशनकार्डो में निरस्त सदस्य, मुखिया का सत्यापन किया जाना आवश्यक है। डीएसओ ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ता तुरन्त अपने नजदीकी ई-मित्र पर सम्पर्क कर खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित राशनकार्ड में यथोक्त सुधार कार्य करवाएं। यदि राशनकार्ड में दर्ज मुखिया, सदस्य की मृत्यू हो चुकी है। तो ई-मित्र के माध्यम से नाम हटवा कर मुखिया के नाम, यूनिट में संशोधन करवाया जाना सुनिश्चित करें।

Next Story