चोरी हो गया है मोबाइल तो ऐसे कर सकते हैं अपने पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक

चोरी हो गया है मोबाइल तो ऐसे कर सकते हैं अपने पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक
X

आज के समय में लगभग हर दूसरे व्यक्ति के पास आपको मोबाइल फोन मिल जाएगा। बच्चों से लेकर बड़े लोग तक अलग-अलग कामों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। कोई मनोरंजन के लिए, तो कोई अपने पर्सनल काम करने के लिए आदि मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, मोबाइल के जरिए आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। यही नहीं यूपीआई एप जैसे पेटीएम आदि से आप किसी को भी पेमेंट कर पाते हैं। पर जरा सोचिए कि अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है, तो आपका पेटीएम अकाउंट अगर किन्हीं गलत हाथों में चला गया तो फिर क्या होगा? अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है तो आपको परेशान नहीं होना है, क्योंकि हम आपको पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक करने का एक तरीका बताने जा रहे हैं। 

 तरह से कर सकते हैं अपने पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक:-

स्टेप 1

  • कभी अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है, तो आप अपने पेटीएम अकाउंट को आसानी से ब्लॉक करवा सकते हैं
  • आपको इसके लिए किसी दूसरे मोबाइल में पेटीएम एप को इंस्टॉल करना है

 

स्टेप 2

  • फिर आपको इस पेटीएम एप पर अपने पुराने अकाउंट की यूजर आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन कर लेना है
  • लॉगिन होने के बाद आपको 'हैमबर्गर मैन्यू' पर जाना होगा
  • अब आपको यहां पर 'सिक्योरिटी और प्राइवेसी' वाले सेक्शन में जाना है

Paytm Account Block Kaise Kare News in Hindi Know How to Block Paytm Account if Phone Lost Follow These Steps

 

 

स्टेप 3 

  • फिर आपको यहां पर 'मैनेज अकाउंट ऑन ऑल डिवाइस' वाला विकल्प दिखेगा
  • यहां पर आपसे पूछ जाएगा कि आपको अपना अकाउंट लॉग आउट करना है, ऐसे में आपको यस पर क्लिक करना है
  • ऐसा करते ही आपके चोरी हुए मोबाइल से पेटीएम अकाउंट डीएक्टीवेट हो जाता है।

 

 

Paytm Account Block Kaise Kare News in Hindi Know How to Block Paytm Account if Phone Lost Follow These Steps

 

मोबाइल चोरी होने पर पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक करवाने का तरीका - फोटो : istock

दिक्कत आने पर क्या करें?

  • अगर आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस को करने में कोई दिक्कत आती है, तो आप पेटीएम के हेल्पलाइन नंबर 0120-4456456 पर कॉल कर सकते हैं।

 

Next Story