31 मार्च तक टैक्स जमा नहीं कराया तो भारी वाहनों पर लगेगी पैनल्टी
X
By - Bhilwara Halchal |28 March 2024 7:35 PM IST
राजसमंद ( राव दिलीप सिंह) भारी वाहनों का टैक्स नहीं भरने वालों से 31 मार्च के बाद 3 प्रतिशत पैनल्टी के साथ टैक्स वसूला जाएगा। डीटीओ डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि बिना पैनल्टी टैक्स जमा करवाने की तिथि 15 मार्च थी। इसके बाद विभाग द्वारा 1.5 प्रतिशत पैनल्टी लगाकर टैक्स जमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माह मार्च के अंतिम दिवसों 29 से 31 मार्च तक राजकीय अवकाश के दिनों में भी कार्यालय समस्त कार्यों के लिए खुला रहेगा। आमजन इन राजकीय अवकाश के दिनों में कार्यालय संबंधी समस्त कार्य जैसे कर जमा, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, पंजीयन आदि कार्य कार्यालय समय में आकर करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 31 मार्च के बाद विभाग के उड़नदस्तों द्वारा वाहन जब्ती एवं चालान बनाने की कार्रवाई की जाएगी।
Next Story