चलाते समय एक साइड भागती है कार, तो जरूर करवाएं यह काम नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

कार चलाते समय अगर बार-बार कार एक साइड में भागती है और उसे सही लेन में रखने के लिए आपको हर थोड़ी देर में स्टेयरिंग का उपयोग करना पड़ता है। तो इस बात की पूरी संभावना होती है कि कार की अलाइनमेंट आउट हो गई हो। समय रहते इसे ठीक ना करवाया जाए तो फिर समस्या बढ़ जाती है और नुकसान टायरों के साथ कार के कई महत्वपूर्ण और महंगे हिस्सों तक पहुंच जाता है। हम इस खबर में इस कारण होने वाले नुकसान की जानकारी दे रहे हैं।
कार चलाते समय रखें ध्यान
जब भी कार को चलाते हैं तो हमेशा कार सीधी चले यह जरूरी नहीं होता। जब कार के स्टेयरिंग को बिना हिलाए ही कार एक दिशा में जाने लगे तो सिर्फ स्टेयरिंग की मदद से कार को सही लेन में रखना ही काफी नहीं होता। हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब कार खुद से एक दिशा में जाने लगे तो जल्द से जल्द उसका अलाइनमेंट करवाना चाहिए।
क्यों होती है आउट
अलाइनमेंट आउट होने का मुख्य कारण खराब सड़कों पर कार चलाना होता है। जब भी कार को ऐसी सड़क पर चलाया जाए जहां गढ्ढे हों या खराब क्वालिटी की सड़क हो तो अलाइनमेंट जल्दी आउट होती है। वैसे भी हर दो हजार किलोमीटर के बाद व्हील अलाइनमेंट करवाने से टायर की उम्र लंबी होती है। अलाइनमेंट करवाने में करीब आधा घंटा और 300 से 400 रुपये का खर्चा आता है।
क्या होती है समस्या
अलाइनमेंट ना करवाने के बाद भी कार चलाने पर कई प्रमुख पार्ट्स में समस्या आने का खतरा हो जाता है। सबसे पहले तो अलाइनमेंट आउट होने के बाद भी कार को चलाया जाए तो टायर समय से पहले खराब हो जाते हैं। जल्दी घिसने के कारण सड़क पर ग्रिप भी कम हो जाती है और कभी-कभी तो टायर फटने जैसी दुघर्टना भी हो जाती है।
सस्पेंशन भी होता है खराब
खराब अलाइनमेंट या अलाइनमेंट आउट होने का बुरा असर कार के सस्पेंशन पर भी होता है। क्योंकि सस्पेंशन कार का काफी अहम हिस्सा होता है और अगर यह खराब हो जाए तो परेशानी इंजन के साथ ही स्टेयरिंग तक पहुंच जाती है।
स्टेयरिंग को भी होता है खतरा
अलाइनमेंट आउट होने का खराब असर टायर, सस्पेंशन के साथ ही स्टेयरिंग पर भी होता है। स्टेयरिंग भी आगे के पहियों से जुड़ा होता है इसलिए अलाइनमेंट खराब होने पर स्टेयरिंग को भी नुकसान होता है। ऐसे में लापरवाही बरती जाए तो स्टेयरिंग जैसा महत्वपूर्ण पार्ट खराब हो जाता है और कभी-कभी चलती कार में स्टेयरिंग काम करना भी बंद कर देता है जिससे दुर्घटना घट जाती है।
पड़ता है महंगा
कुछ पैसे बचाने के लिए अगर आप कार का अलाइनमेंट समय पर नहीं करवाते हैं तो ऐसा करना आपको बाद में काफी महंगा पड़ सकता है। एक बार अलाइनमेंट आउट हो जाए तो टायर खराब होते हैं, फिर सस्पेंशन और स्टेयरिंग खराब होता है और इन्हें ठीक करवाने में समय और पैसा दोनों ही खराब होते हैं। इसलिए समय पर व्हील अलाइनमेंट करवाना समझदारी का काम होता है।