बिना लाइसेंस बच्चे चलाते मिले वाहन तो अभिभावकों का कटेगा चालान
भीलवाडा.
बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वाले बच्चोंं के अभिभावकों के खिलाफ अब पुलिस चालान काटने की कार्रवाई करेगी। भीलवाड़ा जिला पुलिस ने मंगलवार को बालवाहिनी समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय किया है। पुलिस को आए दिन शिकायतें मिल रही है कि भीलवाड़ा शहर व कस्बोंं में स्कूल-कॉलेज में पढऩे आने वाले बच्चों के नाम ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बने हैं। उनकी उम्र वाहन लाइसेंस बनाने की नहीं हुई हैं, फिर भी वे फर्राटे के साथ वाहन चलाकर स्कूल-कॉलेज पहुंच रहे हैं। छात्र-छात्राओं की ओर से बिना लाइसेंस वाहन चलाने से न केवल उन बच्चों की जान जोखिम में रहती है, बल्कि अन्य वाहनों से भी हादसे का खतरा रहता है। इससे निपटने के लिए अब पुलिस ने कार्रवाई का मूड बना लिया है। मंगलवार को हुई बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने सभी को इस आशय के आदेश की पालना करने के निर्देश दिए हैं।