बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणियां  सच साबित हो गई, तो धरती पर मच सकती है तबाही

बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणियां  सच साबित हो गई, तो धरती पर मच सकती है  तबाही
X

 बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं। दृष्टिहीन बाबा वेंगा का नाम दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ताओं में शामिल है। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। साल 2023 को लेकर उन्होंने कई भविष्यवाणियां की है, जो लोंगो को डरा रही है। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2023 के समाप्त होने से पहले धरती पर परमाणु बम फटेगा।

अगर बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणियां  सच साबित हो गई, तो धरती पर तबाही मच सकती है। बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कही जाने वाली बाबा वेंगा की 12 साल की उम्र में ही आंखों की रोशनी चली गई थी। बाबा वेंगा की साल 2023 को लेकर की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। उनकी भविष्यवाणियों पर पूरी दुनिया यकीन करती है। अब बाबा वेंगी की इस भविष्याणी ने लोगों को डरा दिया है। 

बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थी। बाबा वेंगा की सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। उन्होंने दुनिया के खत्म होने से लेकर युद्ध और आपदा तक की भविष्यवाणियां की थीं। 

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2023 में धरती की कक्षा (Earth's Orbit) में बदलाव होगा। इससे पूरी दुनिया को बेहद गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। यह भविष्यवाणी इतनी खतरनाक है कि जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
 

Baba Vanga Predictions: baba vanga deadly predictions for 2023 earth orbit will be change

सौर तूफान से मचेगी तबाही

बाबा वेंगा ने 2023 के लिए एक सौर तूफान की भी भविष्यवाणी की थी, जो विनाश की वजह बन सकता है। सौर तूफान यानी सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा के विस्फोट हैं जिससे कई तरह के खतरनाक रेडिएशन धरती पर पड़ेंगे। इनका प्रभाव सैकड़ों परमाणु बमों के बराबर शक्तिशाली और घातक हो सकता है।  
 तीसरा विश्व युद्ध


बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है। इसके साथ ही परमाणु हमला भी हो सकता है, जिससे धरती पर तबाही मच सकती है। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, कोई देश जैविक हथियारों से हमला करेगा, जिसमें लाखों लोगों की मौत होगी।

Next Story