अगर आपकी लिस्ट में हैं ये कार  बुक तो जान लीजिए कि घर आने तक कितना लग जाएगा टाइम

अगर आपकी लिस्ट में हैं ये कार  बुक तो जान लीजिए कि घर आने तक कितना लग जाएगा टाइम
X

 

Kia ने हाल में अपनी MPV सेKia Carens Price, Images, Specs, Reviews, Mileage, Videos | CarTradeगमेंट की कार Carens को लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक Carens पर अभी 55 हफ्ते यानि लगभग 13 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड है. हर मॉडल पर अलग वेटिंग पीरियड है.

1  Kia Sonet launched at introductory price of ₹6.71 lakh. Know more details |  Mint

Kia की Sonet भी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है. अगर आप Sonet खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए कि इस मॉडल पर करीब 41 हफ्तों यानि करीब 11 महीने की वेटिंग है.

   

मारुति सुजुकी की ब्रेजा अपने सेगमेंट की काफी पसंद की जाने वाली कार है. आज अगर आप ब्रेजा की बुकिंग कराते हैं तो आपके घर आने तक कार को करीब 8 महीने लग जाएंगे. इस कार पर 32 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड है.पुरानी से इतना अलग होगा Maruti Brezza 2022 का अंदाज, आ सकते हैं ये 5 नए  फीचर्स - News AajTak

 

टाटा की माइक्रो एसयूवी कार पंच बीते Tata Punch Price, Images, Review & Coloursसाल लॉन्च हुई थी. लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार की काफी डिमांड है. आप अगर आज इस कार की बुकिंग कराते हैं तो आपके घर आने तक इस कार को करीब 6 से 7 महीने का वक्त लग सकता है. इस कार पर 26 हफ्तों तक की वेटिंग है.

4  ह्युंडई वेन्यू की कीमत, फोटो, माइलेज, रिव्यू और फीचर्स - carandbike

हुंडई की कार वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है. इस कार पर भी अच्छा खासा वेटिंग पीरियड है. आज बुकिंग कराने पर आपको घर ले जाने में वेन्यु को करीब 6 महीने का वक्त लग जाएगा. इस कार पर 24 हफ्तों का वेटिंग पीरियड है.

Next Story