अगर आप भी अपनी कार या बाइक के लिए लेना चाहते हैं कोई VIP नंबर तो ये है प्रोसेस

अगर आप भी अपनी कार या बाइक के लिए लेना चाहते हैं कोई VIP नंबर तो ये है प्रोसेस
X

बहुत सारे लोग अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर प्लेट चुनते हैं और काफी सारे लोग अपने मनपसंद नंबर को अपनी गाड़ी के लिए चुनना चाहते हैं. ऐसे नंबरों का प्रयोग लोग अपने स्टेटस को बढ़ाने के लिए करते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपनी गाड़ी के लिए एक वीआईपी नंबर पाना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले कि कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन आपको इसके लिए ज्यादा धनराशि खर्च करनी पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं क्या होता है वीआईपी नंबर प्लेट और कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.  

क्या होता VIP नंबर प्लेट?

सभी प्रकार के वाहन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य होता है. इसके बिना गाड़ी चलाने पर आपका चालान भी काटा जा सकता है. इस समय देश में वाहनों में वीआईपी नंबर का चलन काफी बढ़ गया है और बहुत सारे लोग अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर लगवाना चाहते हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत ही कम होती है और इसके लिए बहुत सारे लोग आवेदन करते हैं. अपने मनपसंद नंबर को पाने के लिए आपको पहले अप्लाई करना पड़ेगा. 

कैसे करें अप्लाई?

 

वीआईपी नंबर के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करना होगा. फिर वहां होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन मैन्यू पर क्लिक करके फैंसी नंबर के विकल्प पर टैप करना होगा, जिसके बाद आपको स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

 1: वीआईपी नंबर पाने के लिए आपको पहले न्यू पब्लिक यूजर पर क्लिक करके अपनी  नई यूजर आईडी बनाना होगी.

 2: यूजर आईडी बनाने के बाद आपको उसी आईडी से लॉग इन करना होगा, जिससे आपके स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस खुलकर सामने आ जाएगा. 

 3: इसके बाद आपको यहां अपने रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) को चुनकर फिर आपको अपने वाहन के कैटेगरी को चुनना होता है. 

4: अब आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध वीआईपी नंबरो की पूरी सूची आ जाएगी, जिसके सामने उसकी कीमत भी लिखी हुई होगी. यहां आप अपने मनपसंद नंबर को चुन सकते हैं. 

 5: इन सब प्रक्रियाओं को करने के बाद आपको कंटिन्यू टू रजिस्टर बटन पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद वह नंबर आपके लिए पंजीकृत हो जाएगा.

Next Story