boltBREAKING NEWS

दर्शन करने जा रहे हैं तो इस तरह के कपड़े बिल्कुल ना पहनें

दर्शन करने जा रहे हैं तो इस तरह के कपड़े बिल्कुल ना पहनें

भीलवाड़ा , जयपुर, उदयपुर और अमजेर समेत प्रदेश के कई जिलों के प्राचीन मंदिरों में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इसे लेकर मंदिरों में बोर्ड, पोस्टर और बैनर भी लगा दिए गए हैं। जिन पर लिखा है कि मंदिर में हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स, फ्रॉक पहनकर प्रवेश ना करें।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने भी दिया था बड़ा बयान
पुष्कर के मेला ग्राउंड में चल रहे ब्रह्म शिव पुराण कथा में बीते दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा ने इसे लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करना विधर्मियों की चाल है। युवा पीढ़ी को धीरे-धीरे धर्म से दूर किया जा रहा है। बेटा-बेटी धीरे-धीरे मंदिर जाना कम कर देंगे, सिर्फ बूढ़े-बूढ़े लोग ही मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे। जवान लड़के-लड़कियां मंदिर के बाहर से ही कह देंगे कि हम तो जींस पहने हैं, टी-शर्ट पहने हैं। मंदिर नहीं जा रहे। इस विवाद के बीच आइए जानते हैं कि राजस्थान के किन मंदिरों में ड्रेस कोड को लेकर बोर्ड लगाए गए हैं, और ऐसा क्यों किया गया है...।

Banner and boards put up in many ancient temples of Rajasthan on dress code

 

तो बाहर से करें दर्शन 
जयपुर में करीब 100 साल पुराना झाड़खंड महादेव मंदिर है। बीते दिनों मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर ड्रेस कोड को लेकर बैनर लगा दिया गया। इसमें लोगों से सम्य कपड़े पहनकर आने का आग्रह किया गया था। बैनर पर लिखा था- हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स, फ्रॉक पहनकर आने पर बाहर ही दर्शन कर लाभ प्राप्त करें। हम आशा करते हैं कि आप भारतीय संस्कृति को धारण करने में सहयोग करेंगे।

 

Banner and boards put up in many ancient temples of Rajasthan on dress code

 

ड्रेस कोड को लेकर बैनर लगाए
भीलवाड़ा के कोटड़ी के श्री चारभुजा नाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू है। यहां तीन महीने पहले ही ड्रेस कोड को लेकर पोस्टर-बैनर लगा दिए गए थे। श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट की ओर से लगाए गए इन बैनरों पर लिखा है- सभी महिलाएं और पुरष मंदिर में मार्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और कटी-फटी जीन्स आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें।

Banner and boards put up in many ancient temples of Rajasthan on dress code

 

श्री पावापुरी मंदिर में चेंजिंग रूम की सुविधा
सिरोही जिले के कृणगंज में जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहां श्री पावापुरी जैन मंदिर में आने वाले भक्तों को सभ्य कपड़े पहनकर मंदिर में प्रदेश करने का निर्देश है। मंदिर कमेटी की ओर से यहां चेंजिंग रूम भी बनवाए गए हैं। जहां महिला और पुरुषों दोनों के लिए कपड़ों की भी व्यवस्था है। अगर, कोई भक्त गरिमामय कपड़े पहनकर नहीं आता है तो उसे कपड़े देकर चेंज करने के लिए कहा जाता है। जो भक्त कपड़े बदल लेते हैं, उन्हें ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है।

 

 

Banner and boards put up in many ancient temples of Rajasthan on dress code

 

पुष्कर ब्रह्मा मंदिर - 

तूफान में बोर्ड उखड़ा, जल्द लगेगा
पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में भी ड्रेस कोड के निर्देश हैं। यहां भी भक्तों से सभ्य कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करने की अपील की गई है। इसे लेकर यहां एक बोर्ड भी लगा था, लेकिन बिपरजॉय तूफान में बोर्ड उखड़ गया। मंदिर समिति जल्द ही यहां नया बोर्ड लगाएगी।

Banner and boards put up in many ancient temples of Rajasthan on dress code

 

सारणेश्वर महादेव मंदिर 

बिना पारंपरिक ड्रेस के भक्तों को यहां नहीं मिलता प्रवेश 
सिरोही जिले का सारणेश्वर महादेव मंदिर देशभर में जाना जाता है। इस मंदिर का निर्माण 1298 में किया गया था। इस मंदिर में देवझूलनी एकादशी पर बड़ा मेला भी लगता है। मंदिर में उसी को प्रवेश मिलता है जो देवासी समाज की पारंपरिक ड्रेस पहनकर आता है। अगर, कोई ऐसा नहीं करता है, तो उसे मंदिर में प्रवेश नहीं मिलता है।

Banner and boards put up in many ancient temples of Rajasthan on dress code

 

देवस्थान विभाग करता है प्रदेश के 700 मंदिरों की देखरेख। - फोटो : सोशल मीडिया

दावा: यहां सबसे पहले लागू किया गया ड्रेस कोड 
अजमेर के अंबे माता मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू है। यहां करीब दो महीने पहले मंदिर के बाहर शॉर्ट, टी शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमुडा, मिनी स्कर्ट और नाइट सूट जैसी ड्रेस पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन करने के पोस्टर लगा दिए गए थे। 

Banner and boards put up in many ancient temples of Rajasthan on dress code

 

श्री जगदीश मंदिर -  

देवस्थान विभाग ने हटवाया पोस्टर
उदयपुर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर में भी करीब 10 दिन पहले ड्रेस कोड को लेकर पोस्टर लगा दिया गया था। जिस पर लिखा था- 'शॉर्ट, टी शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट जैसी ड्रेस पहनकर आने वाले भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मामला सामने आने के बाद देवस्थान विभाग ने इन पोस्टरों को हटवा दिया था। इसे लेकर विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि हमने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।

Banner and boards put up in many ancient temples of Rajasthan on dress code

 

देवस्थान विभाग ने क्यों हटवाया पोस्टर
राजस्थान के करीब 700 मंदिरों की देखरेख देवस्थान विभाग करता है। ऐसे में इन मंदिरों में कोई भी नया नियम विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद ही होता है। विभाग के दायरे में आने वाले मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने से पहले विभाग की परमिशन लेना जरूरी है। जगदीश मंदिर में विभाग की बिना परमिशन के ड्रेस कोड के पोस्टर लगा दिए गए थे, जिसे  विभाग ने हटवा दिया।

मंदिर में क्यों लागू किया जा रहा ड्रेस कोड 
प्रदेश के मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर ज्यादातर मंदिर समित\ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर कोई घूमने का स्थल नहीं है। यहां आने वाले भक्तों को गरिमामय कपड़े पहनकर आना चाहिए। मंदिर आस्था की जगह, इससे सभी की आस्था जुड़ी हुई है, ऐसे में इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। लोग विदेशी नहीं, भारतीय संस्कृति को अपनाएं इसके लिए ऐसा किया जा रहा है।