कार बेचने की कर रहे हैं तैयारी तो करें ये चार काम, मिल जाएगी बेहतरीन डील, जानें सबकुछ
नई कार खरीदने से पहले अक्सर लोग अपनी पुरानी कार को बेचते हैं। लेकिन कई बार उन्हें बेहतरीन डील नहीं मिल पाती। हम इस खबर में आपको ऐसी चार जानकारी दे रहे हैं। जिनको ध्यान रखते हुए अपनी कार को आसानी से बेहतरीन डील के साथ बेचा जा सकता है।
स्क्रैच और डेंट को हटवाएं
शहरों में ज्यादा ट्रैफिक के कारण कई बार कार चलाते हुए हल्के स्क्रैच और डेंट आ जाते हैं। लेकिन अगर आपको अपनी कार को बेहतरीन डील के साथ बेचना है तो कार बेचने से पहले ऐसी छोटी-मोटी कमियों को ठीक करवाएं।
इंजन और अन्य हिस्सों पर भी दें ध्यान
कार में सिर्फ स्क्रैच और डेंट-पेंट पर ही ध्यान न दें। इसके साथ ही कार का सही तरह से काम करना भी जरूरी होता है। कोई भी व्यक्ति ऐसी कार नहीं खरीदेगा जिसमें कई परेशानियां हों। ऐसे में अगर आपको बेहतरीन डील चाहिए तो आप अपनी कार के इंजन और अन्य हिस्सों में आ रही परेशानियों को भी सही करवा सकते हैं।
कार के कागज करें तैयार
कई बार लोग लापरवाही के कारण वाहन के कागज अपडेट नहीं रखते। ऐसे में अगर आप कार बेचने की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने वाहन के कागज अपडेट रखें। इनमें कार की इंश्योरेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, आरसी जैसे कागज अपडेट करवाएं। अगर कार लोन पर थी तो आरसी से एचपी भी हटवाएं।
सोशल मीडिया पर दें जानकारी
कार को जल्दी और बेहतरीन डील के साथ बेचने के लिए सोशल मीडिया के साथ ही कई कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म पर कार की अच्छी फोटो के साथ पूरी जानकारी अपलोड करें। ऐसा करने से आपकी कार की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगी और आपकी कार के लिए ज्यादा ऑफर्स मिल पाएंगे। जिससे आपको बेहतरीन डील के साथ अपनी कार को बेचने का मौका मिल सकता है।