इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हो , तो चार्जिंग से जुड़ी ये जानकारी है जरूरी
देश में इलेक्ट्रिक कारों का चलन अब तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके प्रमुख कारणों में ईंधन की बढ़ती कीमतें और प्रदूषण है. इसलिए अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको इस कार के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए. ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े.
चार्जिंग में लगने वाला समय
इलेक्ट्रिक कार की तरफ सोचने से पहले, हर कोई इसके चार्जिंग में लगने वाले समय को लेकर जरूर चिंतित होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. आप जिस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उसकी चार्जिंग में लगने वाले समय और उसमें कौन-कौन से चार्जर का प्रयोग किया जा सकता है, ये जानकारी भी करें. बाजार में कई ब्रांड की इलेक्ट्रिक कारें मौजूद है. जिनको चार्ज करने में अलग-अलग चार्जर से अलग-अलग समय लगता है.
इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए दो-तीन चार्जर का विकल्प मिलता है. जैसे फास्ट चार्जर, स्लो चार्जर या अल्टरनेट चार्जर. फास्ट चार्जर से इलेक्ट्रिक कार को 1-2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है, तो वहीं स्लो चार्जर से कार को फुल चार्ज होने में 6-7 घंटे का समय आसानी से लग जाता है.
पेट्रोल डलवाने जितने टाइम में चार्ज होंगी ईवी
कुछ कंपनियां अपने आने वाली कारों के इंस्टेंट चार्जिंग का दावा कर चुकीं हैं. जिनमें चाइना की ऑटो कंपनी GAC भी शामिल है. कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Aion V EV में 3C और 6C फास्ट चार्जर टेक्नोलॉजी देने की घोषणा की थी. कंपनी के दावे के अनुसार उसके 3C चार्जर से Aion V EV को केवल 16 मिनट में 80% तक और 6C चार्जर से सिर्फ 8 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकेगा.
अमेरिका की पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक भी लिथियम-आयन बैटरी विकसित करने का दावा कर चुके हैं. जिससे महज 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. इससे उम्मीद की जा सकती है, कि आने वाले समय में चार्जिंग की समस्या से निजात मिल सकेगी.