भीलवाड़ा। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब वोट से चोट करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अगर अब भी नहीं जागे तो जो सुविधाएं राजस्थान में महिलाओं, किसानों, छात्रों और आम लोगों को मिल रही है वो छिन जाएगी, और उन्हें मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों की तरह रोना पड़ेगा। इसलिए 25 नवंबर को कांग्रेस को वोट दे और सरकार को रिपीट करे। इस मौके पर प्रियंका गांधी को त्रिशूल भैंट किया गया। सभा में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, विवेक धाकड़, नरेंद्र बैरवा आदि भी मौजूद थे। जनसभा में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए।
प्रियंका गांधी ने चारभूजा नाथ, देवनारायण, हनुमानजी की जयकार लगाते हुए अपना उद्बोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि ये विजय सिंह पथिक की धरती है, इसे में नमन करती हूं। उन्होंने मारवाड़ी भाषा में सभी को राम-राम किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने के पैसे नहीं है, उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने अशोक गहलोत सरकार की चर्चा हुए कहा कि गहलोत ने एक से बढकर एक घोषणा की और उन्हें पूरा किया। उन्होंने मुफ्त बिजली, मोबाइल देने की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को कई और सुविधाएं प्रदान किए है। उन्होंने राजस्थान में चिकित्सा पर कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज, अस्पताल खोले जा रहे हैं। चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था है। उन्होंने गांव-गांव में अंग्रेजी मिडियम पाठशाला खुलवा रहे हैं।
अज्निवीरों की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं की उम्मीद तोड़ दी, चार साल की नौकरी करने के बाद वे बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो दिल से भलाई चाहता वो कांग्रेस सरकार है। उन्होंने सोच-समझकर वोट करने की बात कहीं। उन्होंने गहलोत की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि दो रुपए किलो गोबर खरीदा जाएगा, पांच सौ रुपए में सिलेंडर मिलेगा, छात्रों को लेपटॉप मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मोदीजी आपके सामने आकर कहते है कि वोट मुझे दो। उन्होंने कहा कि वे सरकार चलाने यहां नहीं आएंगे, इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि यहां राजस्थान में भाजपा लगभग खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी की राशी केंद्र को जाती है, केंद्र सरकार सिलेंडर की किमत तय करती है। आप समझ जाईये की महंगाई कौन बढा रहा है।
जितनी भी आपकों राहत मिल रही है, वह सब की सब बंद हो जाएगी। अगर भाजपा सरकार सत्ता में आई तो। उन्होंने कहा कि यह सभी सुविधाएं चाहिए तो कांग्रेस को वोट दे। उन्होंने कहा कि गहलोतजी कहते है आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि देश के किसान, महिला का सम्मान बढाने का, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपना सम्मान बढा रहे हैं, 16 हजार करोड़ के विमान में घूम रहे हैं, अब समय आ गया है अपने अधिकार हासिल करने का।
उन्होंने मोदी से सवाल करते हुए कहा कि कर्मचारियों की पेंशन के लिए पैसे नहीं है, राहत के लिए पैसे नहीं है। जबकि सरकार को गरीब के उत्थान राहत और कर्मचारियों की पेंशन पर पैसे खर्च करनी चाहिए। प्रियंका गांधी ने सभा के बाद जहाजपुर के बाराह देवरा पहुंचकर शंकर भगवान के दर्शन किए।
सभा में पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि सारी बाते भूलकर छत्तीस कौम के लोग कांग्रेस को वाट करें। उन्होंने लोगों की भीड़ को देखकर कहा कि इससे लगता है कि कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी और विकास के काम होंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की डबल इंजन की सरकार इंजन सीज हो गया है। भाजपा नेता धर्म के नाम पर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर वोट मांगते हैं।