स्मार्टफोन की ब्राइटनेस फुल रखते हैं तो पहले इस खबर को पढ़ ले, हो सकते हैं ये नुकसान!
अगर आप भी अपने फोन की ब्राइनेस फुल रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. यहां हमने इसे होने वाले नुकसानों में बारे में बताया है. पढ़िए इस खास खबर को...
जब आप फुल ब्राइटनेस पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बैटरी लाइफ कम हो जाती है. दरअसल, ब्राइटनेस को फुल रखने पर फोन बैटरी तेजी से खर्च होती है और लगातार ऐसा होने से बैटरी की लाइफ पर भी प्रभाव पड़ता है.
ब्राइटनेस फुल रखने पर प्रोसेसर पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ता है और फिर स्मार्टफोन हैंग होना शुरू हो जाता है. ब्राइटनेस फुल रखने की वजह से फोन में प्रोसेसर पर दबाव बढ़ता है.
आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन स्मार्टफोन की डिस्प्ले की ब्राइटनेस फुल रखने की वजह से डिस्प्ले में कई तरह की दिक्कतें आ सकती है, जिनमें हीटिंग की वजह से डैमेज भी शामिल है जो आपके डिस्प्ले को बहुत नुकसान पहुंचाता है और फिर आपको डिस्प्ले बदलवानी ही पड़ती है.
स्मार्टफोन की ब्राइटनेस फुल रखने पर बैटरी की खपत भी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन में कोई टास्क परफॉर्म कर रहे हैं तो बैटरी और भी ज्यादा खर्च होती है और कुछ ही घंटे इस्तेमाल करने के बाद आपको अपना स्मार्टफोन दोबारा से चार्ज करना पड़ता है.
आपने शायद बैटरी ओवरहीटिंग के बारे में सुना होगा. असल में ब्राइटनेस फुल रखने की वजह से भी आपको अपने फोन में यह समस्या देखने को मिल सकती है. इसीलिए ब्राइटनेस को मीडियम पर ही सेट रखें और सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही ब्राइटनेस को फुल करें.