नई कार खरीदने का है प्लान, तो जान लें रेनॉल्ट लिमिटेड एडिशन किगर, ट्राइबर, क्विडकी 5 खास बातें
ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में रेनॉल्ट ने ब्रिकी को बढ़ावा देने के लिए किगर, ट्राइबर और क्विड के वेरिएंट्स को पेश किया है। आपको बता दें, नया एडिशन ऑप्शन Kiger और Triber के RXZ वेरिएंट पर आधारित है, जबकि Kwid Limited Edition क्लाइंबर वेरिएंट पर आधारित है। वहीं आज से इस लिमिटेड एडिशन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं या फिर रेनॉल्ट के शोरुम में जाकर इसे बुक करा सकते हैं। इसमें दिलचस्प बात ये है कि इन मॉडलों की कीमत नियमित मॉडल के समान होगी और स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध ही रहेगी।
Kwid Limited Edition कलर ऑप्शन
इसमें कलर ऑप्शन के रूप में नई लिमिटेड एडिशन रेंज व्हाइट कलर और मिस्ट्री ब्लैक रूफ के डुअल-टोन कॉम्बिनेशन उपलब्ध है। इसके साथ ही इस वाहन के फ्रंट ग्रिल के चारों ओर स्पोर्टी रेड एक्सेंट, डीआरएल/हेडलैम्प्स, और साइड डोर डिकल्स भी मिलते है। Kiger Limited Edition में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जिसमें सिल्वरस्टोन व्हील्स और रेड ब्रेक कैलीपर्स जैसे कई विशेषताएं है।
Kwid Limited Edition डिजाइन
इसमें नई ड्यूल -टोन थीम के आलावा , रेनॉल्ट ट्राइबर लिमिटेड एडिशन में पियानो ब्लैक व्हील कवर और दरवाज़े के हैंडल मिलते है। वहीं दूसरी ओर Kwid Limited Edition के फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स पर रेड हाइलाइट्स, रूफ रेल्स और C-पिलर पर रेड में 'क्लाइंबर' डीजल भी मिलता है। इसके आलावा व्हील कवर और ORVM में पियानो ब्लैक व्हील कलर मिलता है। आपको बता दें ये एडिशन मौजूदा किगर आरएक्सजेड, ट्राइबर आरएक्सज़ेड और क्विड क्लाइंबर के समान कीमत पर ही उपलब्ध है।
Kwid Limited Edition में बैठने के लिए काफी स्पेस मिलता है
इसके साथ ही इसमें बैठने के लिए कई स्पेस मिलता है। ये अपने सेगमेंट में 625 लीटर के सबसे बड़े बूट स्पेस के साथ आता है। दूसरी ओर इसमें रेनो क्विड लिमिटेड एडिशन में फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स में लाल हाइलाइट्स के साथ स्टाइल का एक अतिरिक्त डैश, सी-पिलर पर लाल रंग और क्लाइंबर डेकल भी मिलता है।