अगर कार के गियरबॉक्स से मिलने लगे ये संकेत तो ना करें अनदेखा, नहीं तो होगा मोटा खर्चा
लापरवाही के कारण कार के कुछ पार्ट्स की उम्र कम होने लगती है। खराब होने से पहले कार से कुछ खास तरह के संकेत भी मिलने लगते हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आपकी कार भी कुछ ऐसे संकेत दे रही है तो गियरबॉक्स में बड़ी खराबी आ सकती है।
वार्निंग लाइट जलना
अगर आपकी कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अचानक इंजन की वार्निंग लाइट जलने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए। अगर इंजन में कोई परेशानी नहीं हो और फिर भी यह लाइट जलने लगे तो गियर बॉक्स में खराबी भी हो सकती है। जब गियर बदलने के समय इंजन पर ज्यादा भार पड़ता है तब भी यह लाइट जलने लगती है।
क्लच में आए परेशानी
अगर कार के क्लच में परेशानी आने लगती है तो भी गियरबॉक्स में खराबी की संभावना हो जाती है। कार चलाते हुए अगर गियर बदलते हुए परेशानी आए तो क्लच भी सही तरह से काम नहीं करता। इसके अलावा अगर कोई आवाज आने लगे तो भी सतर्क हो जाना चाहिए।
बार-बार गियर स्लिप करना
अगर आपकी कार चलते हुए भी गियर स्लिप करने लगे तो भी गियरबॉक्स में खराबी आने की संभावना बढ़ जाती है। इस तरह की परेशानी तब होती है जब गियरबॉक्स में बड़ी खराबी आने लगती है। ऐसा होने पर कार को जल्द से जल्द मेकैनिक के पास ले जाना चाहिए।
गियर लीवर में वाइब्रेशन
अगर कार के गियर लीवर में जरुरत से ज्यादा वाइब्रेशन होती है तो भी यह गियरबॉक्स में खराबी का एक संकेत होता है। सफर के दौरान गियर बदलते हुए परेशानी होने के साथ ही ज्यादा वाइब्रेशन होती है तो भी मेकैनिक के पास जाकर कार को चेक करवाना बेहतर होता है।