कम समय में चाहिए कार की डिलीवरी तो इन एसयूवी पर कर सकते हैं विचार

कम समय में चाहिए कार की डिलीवरी तो इन एसयूवी पर कर सकते हैं विचार
X

 त्योहारों पर गाड़ियों की खूब बिक्री होती है. इसके लिए लोग पहले से ही काफी तैयारियां करने लगते हैं. जिसके कारण गाड़ियों की बुकिंग काफी लंबी हो जाती है और कई बार तो लोगों को समय पर डिलीवरी भी नहीं मिल पाती है जिस कारण उन्हें निराश होना पड़ता है. लेकिन हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जिन पर काफी कम वेटिंग पीरियड है. चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें. 

Maruti Suzuki Grand Vitara

पिछले महीने लॉन्च हुई इस कार को 60 हजार से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है. लेकिन फिर भी ग्रैंड विटारा के जेटा और अल्फा वैरिएंट पर काफी कम समय का वेटिंग पीरियड है. इस एसयूवी में 1.5 के सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जेटा वेरिएंट और अल्फा वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 13.89 लाख रुपये और 15.39 लाख रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस कार के लिए अलग अलग वेरिएंट 8 से 24 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. 

Kia Seltos

यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में से एक है. इस कार को आप कम वेटिंग पीरियड के साथ खरीद सकते हैं. इस कार के जीटीएक्स और जीटीएक्स प्लस, एचटीके, एचटीके प्लस पेट्रोल और एचटीएक्स प्लस वैरिएंट्स पर काफी काफी कम वेटिंग पीरियड के साथ उपलब्ध हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस कार के लिए अलग अलग वेरिएंट 13 से 23 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. 

Hyundai Alcazar

इस 7 सीटर एसयूवी की मार्केट में भारी डिमांड है, इस कार को भी आप कम वेटिंग पीरियड के साथ खरीद सकते हैं. इस कार में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं साथ ही इसका इंजन भी बहुत पॉवरफुल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस कार के लिए अलग अलग वेरिएंट 4 से 6 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. 

Kia Sonet

किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट पर आपको थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. इस कार का एचटीके प्लस पेट्रोल और जीटीएक्स एमटी पेट्रोल वेरिएंट पर कम्पनी के अन्य मॉडल की अपेक्षा थोड़ा कम समय का वेटिंग पीरियड है. साथ ही इस कार पर ढेर सारे ऑफर्स भी मिल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस कार के लिए अलग अलग वेरिएंट 9 से 11 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. 

Toyota Urban Cruiser Hyryder

कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई टोयोटा की नई एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर का GNV Nio वेरिएंट, अन्य मॉडल की अपेक्षा थोड़ा कम समय का वेटिंग पीरियड है. यह एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल, माइल्ड हाईब्रिड इंजन के साथ आती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.89 लाख रुपये है. अभी इस कार के लिए 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. 

Next Story