बारिश का लुफ्त उठाना है तो घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट पकवान, चटकारे लेकर खाएंगे घरवाले

बारिश का लुफ्त उठाना है तो घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट पकवान, चटकारे लेकर खाएंगे घरवाले
X

 तेज चिलचिलाती गर्मी के बाद बारिश लोगों की जिदंगी में राहत लेकर आई है। वैसे तो बारिश के इस मौसम में लोगों को घूमना काफी पसंद होता है, पर जगह-जगह हो रहे जलभराव की वजह के कई जगहों के लोग अपने घरों से बाहर नहीं जा पा रहे। अगर आप घर बैठे-बैठे इस मौसम का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो घर पर कुछ स्वादिष्ट पकवान बनाकर खा सकते हैं। वैसे तो लोग बारिश में सिर्फ पकोड़े बनाना पसंद करते हैं, पर कई खाने के पकवान ऐसे हैं, जो पकोड़े से भी ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं।

ऐसे में अगर आपको और आपके घरवालों को भी तरह-तरह की चीजें खाने का शौक है तो आप बारिश के मौसम में कुछ अलग सी चीजें ट्राई कर सकते हैं। आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही डिशेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको बनाकर आप घर बैठे बारिश का मजा ले सकते हैं। 

Monsoon Snacks recipe in hindi samosa recipe momo recipe in hindi

मोमो

आजकल लोगों को मोमो खाना बेहद पसंद है। इसे बनाना भी काफी आसान है। अगर आप कुछ हेल्दी खाना चाहती हैं तो मोमो बनाते वक्त मैदा की बजाय आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। बारिश के मौसम में गर्म मोमो खाने से मौसम का मजा कई गुना बढ़ जाएगा।

Monsoon Snacks recipe in hindi samosa recipe momo recipe in hindi

पाव भाजी

ये एक ऐसी डिश है, जिसे हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं। अगर आप इसे ऑनलाइन मंगावएंगे तो पाव ठंडे हो जाएंगे। ऐसे में घर पर ही गर्म पावभाजी बनाकर अपने घर वालों को खिलाएं। 

Monsoon Snacks recipe in hindi samosa recipe momo recipe in hindi

वड़ा पाव

महाराष्ट्र के कोने-कोने में पाए जाने वाला वड़ा पाव खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है। आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। बारिश में वड़ा पाव काफी टेस्टी लगता है। 

Monsoon Snacks recipe in hindi samosa recipe momo recipe in hindi

 पोटैटो फ्राई

खाने में पोटैटो फ्राई काफी ज्यादा अच्छी लगते हैं। ये बच्चों को तो काफी पसंद होती है। बारिश के मौसम में चाय के साथ पोटैटो फ्राई जरूर बनाएं।

Monsoon Snacks recipe in hindi samosa recipe momo recipe in hindiस्वीट कॉर्न मसाला

कॉर्न खाना हर किसी को पसंद होता है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इसको खाने से आपके मुंह का स्वाद भी अच्छा हो जाएगा और साथ में आप बारिश के मजे भी ले पाएंगे। 

Monsoon Snacks recipe in hindi samosa recipe momo recipe in hindi

 आलू टिक्की

तेज बरसात की वजह से आप बाहर जाकर तो टिक्की खा नहीं सकतीं। इसी के चलते आराम से घर पर आलू की कुरकुरी टिक्की बनाएं और घर वालों की तारीफ बटोरें।

Next Story