कार के टायर की उम्र को बढ़ाना चाहते हैं, तो इन पांच उपायों को जरूर अपनाना, जानें सबुकछ
कार में टायर काफी जरूरी हिस्सा होते हैं। इनमें खराबी या परेशानी आ जाए तो फिर सुरक्षित सफर करना मुश्किल भी हो सकता है। हम इस खबर में आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनके कारण टायर की उम्र को आसानी से बढ़ाया जा सकता है और सुरक्षित सफर किया जा सकता है।
इस तरह करें सफर की शुरुआत
जब भी कार से सफर को शुरू करें तो उसके पहले हमेशा कार को अच्छी तरह से चेक करना चाहिए। इस दौरान कार के टायर्स को भी चेक करना बेहतर रहता है। ऐसे में आपको इस बात की जानकारी हो जाती है कि कहीं टायर में हवा कम हो या पंचर हो तो उसे पहले ही ठीक किया जा सकता है।
चेक करें प्रैशर
टायर में हवा का सही प्रैशर में होना काफी जरूरी होता है। अगर ऐसा न हो तो कार को चलाने में ज्यादा ईंधन की खपत भी होती है और टायर की उम्र भी कम होने लगती है। इसलिए अगर टायर में हवा कम हो तो उसमें हवा को भरवाएं और सही प्रैशर में हवा होने के बाद ही कार को चलाएं।
अलाइनमेंट है जरूरी
कार में टायर की उम्र बढ़ाने के लिए उनका अलाइनमेंट काफी जरूरी होता है। ऐसा न होने पर कार के सस्पेंशन सहित अन्य हिस्सों में परेशानी आ सकती है। इसके अलावा टायर की उम्र भी काफी कम हो जाती है। लंबे समय तक ऐसा होने पर कार से हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
समय पर बदलें टायर
लंबे समय तक टायरों को अगर उपयोग करना है, तो समय पर टायरों को बदलना काफी जरूरी होता है। करीब चार से पांच हजार किलोमीटर के बाद आगे के टायरों को पीछे की ओर करना चाहिए और पीछे के टायरों को आगे की ओर लगाकर लंबे समय तक टायरों का उपयोग किया जा सकता है।
सावधानी से करें उपयोग
कार में टायरों की उम्र को लंबा रखना है तो सावधानी से कार का उपयोग करना चाहिए। कभी भी तेज ब्रेकिंग, टायर बर्न आउट, हैंडब्रेक, हवा की कमी और अलाइनमेंट जैसी चीजों को नहीं भूलना चाहिए। इन लापरवाहियों और खराब आदतों के कारण ही टायर की उम्र कम हो जाती है।