मैरिज के लिए लेना चाहते हैं कर्ज तो इन दस्तावेजों के साथ करें अप्लाई, जाने कितना मिलेगा लोन

अगर आप शादी के लोन लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे.

अगर आप ड्रीम वेडिंग का प्लान कर रहे हैं, और आपके पास बजट भी कम है, तो आप मैरिज लोन ले सकते हैं. शादी के लिए आप मोटी रकम लोन के रूप ले सकते हैं. जिससे आपकी शादी से जुड़े कई तरह के खर्चे पूरे हो सकते हैं.

मैरिज लोन या शादी के लिए पर्सनल लोन आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता हैं. शादी के खर्चे पूरे करने में जिन्दगी भर की जमा-पूंजी लग जाती है. शादी का वेन्यू चुनने, पहनावे प्लान करने, कैटरिंग और ज्वैलरी खरीदने से लेकर मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था तक शादी में छोटी-छोटी प्लानिंग करनी होती है.

कुछ वित्तीय संस्थानों से आप 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं. लोग अपने निवेश को भुनाए या बचत में हाथ लगाए बिना शादी के भारी खर्चे पूरे कर सकते हैं.

आप शादी के सभी खर्चों का हिसाब लगाकर अंदाजा लगा सकते है. इसलिए पैसे की इमरजेंसी में पर्सनल लोन काफी राहत का काम करता है. लोन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज पूरे करने होते हैं. जिसकी मदद से आप शादी के लिए लोन ले सकते है.

धूमधाम से शादी करने के लिए पर्सनल लोन का सहारा लेने के कई फायदे हैं. इससे शादी के सभी तरह के खर्चे पूरे होते हैं, जैसे विवाह हॉल के खर्चे, मेहमानों के लिए होटल की व्यवस्था, साज-सजावट आदि खर्चे. और आप चाहें तो शादी की सजावट बजट के अंदर रखकर शादी का खर्च कम भी कर सकते हैं. इस लोन की रकम से शादी के खर्चे पूरे करने से बढ़कर शानदार हनीमून के सपने प्लान कर सकते हैं.

पैसा उधार लेने वाले व्यक्ति को कम ब्याज पर मैरेज लोन मिल जाता है, जिससे EMI का कम भार पड़ेगा. EMI की राशि की अधिक स्पष्ट जानकारी के लिए लोनकर्ता पर्सनल लोन कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं और लोन चुकाने का शेड्यूल बना सकते हैं.
