अपने इलेक्ट्रिक वाहन से करना चाहते हैं लंबा सफर, तो रखें इन बातों का ध्यान

अपने इलेक्ट्रिक वाहन से करना चाहते हैं लंबा सफर, तो रखें इन बातों का  ध्यान
X

क्या आप भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन से लंबी दूरी का सफर तय करने के बारे में सोच रहे हैं? जाहिर तौर पर ईवी खरीद चुके या खरीदने की तैयारी कर रहे अन्य लोगों की तरह आपके मन में भी ईवी की रेंज को लेकर थोड़ी चिंता होगी। वैसे आप कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स की मदद से न सिर्फ अपनी ईवी की अधिकतम रेंज का लाभ ले सकते हैं, बल्कि लंबी दूरी का सफर भी कर सकते हैं। 

Electric Vehicles

सबसे पहली बात तो ये है कि अपने इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में को अच्छी तरह से जान लीजिए। वाहन के साथ मिले मैनुअल और इंस्ट्रक्शंस को अच्छी तरह से पढ़ लीजिए। वाहन निर्माता की वेबसाइट पर भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होती हैं। आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी ईवी को पूरा चार्ज होने में कितना समय लगता है और पूरी तरह चार्ज होने के बाद उसकी अधिकतम रेंज कितनी है। साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपकी ईवी को चार्ज करने के लिए किस तरह के सॉकेट की जरूरत पड़ती है। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद उसकी चार्जिंग के बारे में जानना सबसे जरूरी बात है। अगर अपनी ईवी से किसी लंबे सफर पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं वो 5 अहम बातें, जिसका ध्यान रखकर आप सुकून से सफर पूरा कर सकते हैं। 

Electric Vehicle Charger

समझदारी से बनाएं सफर की योजना
लंबे सफर पर जाने का मन है तो अपनी ईवी की रेंज के हिसाब से सफर के बीच में कुछ स्टॉपेज प्लान कर लीजिए। सफर की शुरुआत फुल चार्जिंग के साथ कीजिए। अगर आप एक से ज्यादा दिन के सफर की योजना बना रहे हैं, तो आप अपने ठहरने वाली जगह पर होटलों से बात करके यह पता लगा सकते हैं कि वहां चार्जर की सुविधा उपलब्ध है या नहीं। उस होटल को चुनिए जहां यह सुविधा उपलब्ध हो। 

Tata Nexon EV

चार्जिंग के लिए भी कुछ स्टॉपेज तय करें
अपने पूरे रूट पर चार्जिंग स्टेशन का पहले से पता लगाकर रखें और खाने-पीने आदि के लिए ऐसी जगह पर रुकें, जो चार्जिंग स्टेशन के नजदीक हो। इससे अतिरिक्त समय लगाए बिना अपनी ईवी को चार्ज कर सकते हैं। आप सरकार की ई-अमृत वेबसाइट पर उपलब्ध चार्जिंग लोकेटर की मदद से चार्जिंग स्टेशन की जानकारी ले सकते हैं। 

समझदारी से चलाएं ईवी
ड्राइविंग से जुड़ी कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी ईवी की रेंज को प्रभावी तरीके से बढ़ा सकते हैं। ईवी की स्पीड को बार-बार कम या ज्यादा नहीं करें, इससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। बहुत तेज और अनियमित स्पीड की तुलना में 70 से 80 किमी प्रति घंटा की नियमित रफ्तार से ड्राइव करने पर ईवी बेहतर रेंज दे सकती है। अचानक ब्रेक लगाने से बैटरी पर जोर पड़ता है। अगर ज्यादा ट्रैफिक वाला रास्ता हो तो 40 या 50 किमी प्रति घंटे की सामान्य रफ्तार से चलते रहें, जिससे आपको अचानक ब्रेक न लगाना पड़े। कहीं रुकना हो तो थोड़ी दूरी से ही स्पीड को कम करना शुरू कर दें। वहां पहुंचकर अचानक ब्रेक लगाने से बचें। 

पोर्टेबल चार्जर भी आएगा काम
किसी आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने वाहन के हिसाब से एक पोर्टेबल चार्जर साथ रखना भी समझदारी की बात है। पोर्टेबल चार्जर से आप कभी भी और कहीं भी अपनी ईवी को चार्ज कर सकते हैं। अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से कहीं लंबी दूरी पर जा रहे हैं, तो अपने साथ ऐसा एक्सटेंशन कॉर्ड रखें, जो 5 या 15 एंपियर के सॉकेट में लग सके। 

Electric Car

 सामान कम रखें
अन्य वाहनों की ही तरह लंबी दूरी के सफर में ईवी को भी हल्का रखना चाहिए। बहुत ज्यादा सामान और भारी बैग लेकर चलने से ईवी की रेंज कम होती है। ज्यादा वजन से बैटरी पर दबाव पड़ता है और चार्जिंग जल्दी खत्म होती है।

Next Story