कम उपयोग में आती है आपकी कार तो अपनाएं ये उपाय ,
वक्त और जरूरतों के चलते अब ज्यादातर घरों में आपको एक से ज्यादा वाहन देखने को मिल जायेंगे. शहरों में वाहन की अनदेखी ये सबसे बड़ा कारण, जो आपके और आपके वाहन दोनों के लिए नुकसानदायक है. अगर आप भी अपनी कार को कई-कई हफ़्तों में यूज करते हैं.
तो आपको भी इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
बैटरी होगी डिस्चार्ज
ज्यादा दिनों तक लगातार कार के खड़े रहने से कार की बैटरी डिस्चार्ज होने लगती है और बार-बार ऐसा होने से बैटरी जल्दी खराब भी हो सकती है. जबकि कार के यूज न होने की स्थिति में भी 8-10 दिन में एक बार कुछ दूरी के लिए ही सही लेकिन चलाना जरूरी है. या कभी-कभी आप कार को 10-15 मिनट चालू रखकर भी छोड़ सकते हैं.
टायर होंगे ख़राब
कार को काफी दिन तक लगातार खड़ा रखने से कार के टायर पर एक ही जगह दबाब पड़ता रहता है. साथ ही साथ टायर की हवा भी कम होती रहती है. जिससे कार के टायर जल्दी खराब हो सकते हैं और आपकी जेब का खर्च बढ़ सकता है. इसलिए कार को लगातार एक ही जगह पर खड़ा करने से बचें.
हैंडब्रेक से नुकसान
अगर आपकी कार लगातार एक ही जगह पर काफी काफी दिनों तक खड़ी रहती है, तो हैंडब्रेक जाम होने के चांस बढ़ जाते हैं. हैंडब्रेक लगातार लगे रहने से ब्रेकशू मेटल से चिपका रहता है. ऐसा ज्यादा समय तक होने से ब्रेकशू खराब हो सकता है, जिससे आपके कार की हेंडब्रेक ख़राब भी हो सकती है.
कार की बॉडी पर जंग
अगर काफी समय से एक ही जगह पर खड़ी है, तो उस पर धुल मिटटी जमने के चांस ज्यादा रहते हैं. जिससे अगर आपकी कार की बॉडी पर स्क्रैच होंगे तो जंग लगने लगेगी. वहीं आप कार का प्रयोग रेगुलर बेस पर करते हैं, तो कार की साफ़-सफाई भी होती रहती है. जिससे जंग के चांस काफी कम हो जाते हैं.