अचानक से कार का एवरेज हो गया है कम, तो अपनाएं ये चार उपाय
अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि उनकी कार का एवरेज काफी कम हो गया है। ऐसा होने से बिना वजह खर्च भी बढ़ जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आपकी कार में भी इस तरह की परेशानी होती है तो किन उपायों के जरिए परेशानी को खत्म किया जा सकता है।
किन कारों की है मांग
भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी कम समय में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो चुकी है। जिसके कारण अब बाजार में ऐसी कारों की मांग ज्यादा रहती है, जिसे कम खर्च में चलाया जा सके। लेकिन बेहतर एवरेज देने वाली कारों में भी कुछ परेशानियों के कारण एवरेज काफी कम हो जाता है।
कब होती है परेशानी
कार चलाने के दौरान बरतने वाली लापरवाही के साथ ही कार के रख-रखाव में कमी के साथ परेशानियां आने लगती हैं। आमतौर पर इसकी जानकारी तब मिलती है, जब कार में तेजी से ईंधन की खपत होने लगती है।
ना करें ये काम
कार चलाते हुए आदत सुधारने के साथ ही एवरेज को बेहतर किया जा सकता है। कुछ लोग कार चलाते हुए अचानक ब्रेक लगाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग काफी जल्दी गियर लगाते हैं। ऐसे की कुछ कारणों से एवरेज कम हो जाता है।
तेज स्पीड में ना चलाएं
अक्सर लोगों को तय सीमा से ज्यादा स्पीड पर कार को चलाते हुए देखा जा सकता है। ऐसा करने से ना सिर्फ वह अपनी और अन्य वाहनों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ाते हैं बल्कि इससे कार का एवरेज भी कम होता है। तेज स्पीड में वाहन चलाने से इंजन को ज्यादा तेजी से काम करना पड़ता है, जिससे एवरेज में कमी आती है। ऐसा करने पर पुलिस की ओर से चालान भी किया जा सकता है।
खराब क्वालिटी का तेल
कई बार पेट्रोल या डीजल भरवाते हुए खराब क्वालिटी का पेट्रोल या डीजल कार में भर दिया जाता है। ऐसा करने से ना सिर्फ इंजन को लंबे समय में नुकसान होता है बल्कि कार का एवरेज अचानक से कम हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि सही जगह से ही कार में पेट्रोल या डीजल भरवाएं।
ना रखें ज्यादा सामान
कई बार लोग कार में सफर के दौरान ज्यादा सामान रख लेते हैं। या फिर कई बार क्षमता से ज्यादा लोगों के साथ कार में सफर किया जाता है। इन दोनों ही कारणों से भी कार का एवरेज कम हो जाता है। साथ ही ऐसा करने से कार को लंबे समय में नुकसान भी होता है और नियमों का उल्लंघन भी होता है। जिस पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए चालान भी किया जा सकता है।